IND vs AUS Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों के सीरीज का पहला मुकाबाला खेला गया, पर बार-बार हो रही बारिश के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा है। मैच रद्द होने से पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बनाए थे। शुभमन गिल 37 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन पर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अब सीरीज का अगला मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न पर खेला जाएगा।
भारत ने की तूफानी बल्लेबाजी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम 5 ओवर का मैच खेली थी। उसी समय कैनबरा में बारिश होने लगी। बारिश होने की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। बारिश की वजह से मुकाबले को 18-18 ओवर का कर दिया गया है। बारिश आने से पहले भारत को एक झटका लग चुका था। नाथन एलिस ने अभिषेक शर्मा 19 रन पर पवेलियन भेजा। भारत के सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद थे। भारत की टीम 9.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। बारिश की वजह से मुकाबले को कैंसिल करना पड़ा
वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने किया था अपने नाम
बता दें कि इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन मैचों को वनडे मुकाबला खेला गया था। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की है। वहीं पर्थ में खेले गए वनडे मैच में भी बारिश ने बार-बार खलल डाली थी। ये मुकाबला 26-26 ओवर का खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 में भी बारिश ने खलल डाला। एशिया कप 2025 जीतने के बाद भारत का टी20 का ये पहला मुकाबला था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ चार महीने बाकी हैं। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज दोनों देशों के लिए काफी अहम मानी जा रही है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला रद्द होने के बाद अब, दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न, तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट, चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और पांचवा और आखिरी टी20 मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।