IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय भारत दौरे पर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रांची में खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से मात दी है। इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर, बुधवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला
चोट की वजह से शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं है। इस सीरीज की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। वनडे सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
विराट-रोहित की शानदार पारी
भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। इस मैच में सबकी नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी। रांची में खेले गए पहले मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारी खेली थी। रोहित ने 57 रन बनाए, जबकि विराट ने 120 गेंदों पर शानदार 135 रन बनाए थे। अब दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ी से बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही है।
कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका का मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे 3 दिसंबर, बुधवार को खेला जाएगा। यह मैच न्यू रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका का मैच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा।
फ्री में कहां पर देखें भारत और साउथ अफ्रीका का ये मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, जहां दर्शक पूरे मुकाबले का सीधा आनंद ले सकेंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव देखा जा सकता है
ऑनलाइन कहां पर देखें मुकाबला
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। जहां दर्शक अपने मोबाइल या अन्य डिवाइस पर मैच को लाइव देख सकेंगे।
भारत और साउथ अफ्रीका का पूरा स्क्वॉड
इंडिया की पूरी टीम: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव।
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम: एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, रुबिन हरमन, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, ओटनील बार्टमैन, टोनी डी ज़ोरज़ी, प्रेनेलन सुब्रायन।