IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका रहेगा दबदबा, जानें कैसी होगी पिच, दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs SA Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर, बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, जबकि साउथ अफ्रीका वापसी की कोशिश करेगा। मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 9:25 PM
Story continues below Advertisement
IND vs SA Match: दूसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी

IND vs SA Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रांची में खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से मात दी है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच में दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर, बुधवार को खेला जाएगा। ये मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हैं। दूसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगी।

इस मैच में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के पास है। चोट लगने की वजह से शुभमन गिल सीरीज का हिस्सा नहीं है। आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

कितने बजे शुरु होगा मुकाबला


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस लगभग आधा घंटा पहले होने की उम्मीद है। यह मुकाबला नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जहां इस सीरीज का पहला मैच भी आयोजित किया गया था।

कैसी है रायपुर की पिच

रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है, जो आकार में सिर्फ नरेंद्र मोदी स्टेडियम और ईडन गार्डन्स से छोटा है। रायपुर की पिच को इस बार बैलेंस्ड माना जा रहा है, जहां तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को ही मदद मिल सकती है। नई गेंद से थोड़ी मूवमेंट और उछाल मिल सकता है, जबकि मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर को भी टर्न और ग्रिप मिलने की संभावना रहती है। इस पिच पर 270–280 का स्कोर यहां अच्छा माना जाएगा। शाम के समय ओस गिरने की उम्मीद है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाजी चुनकर बाद में आसान हालात में रन चेज करना चाहेगी।

कैसा है वेदर

AccuWeather के मुताबिक, मैच वाले दिन तापमान सुबह करीब 26°C रहेगा, जो दोपहर तक बढ़कर 29°C तक पहुंच सकता है। शाम होते-होते यह गिरकर लगभग 12°C तक आ सकता है, जिससे मौसम ठंडा महसूस होगा। एयर क्वालिटी इंडेक्स भी देश के कई हिस्सों की तरह “खराब” स्तर पर रहने की उम्मीद है। आसमान में करीब 39% बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बुधवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है।

भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान/विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर/प्रेनालेन सुब्रायन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।