भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का नतीजा तो कुछ देर बाद आएगा, लेकिन भारत के लिए एक खुशखबरी यह रही कि लगातार 20 मैचों से चल रही टॉस हारने की लकीर आखिरकार टूट गई। कप्तान केएल राहुल ने इस बार टॉस जीत ही लिया।
टॉस जीतने का जश्न
रांची और रायपुर में टॉस हारने के बाद राहुल ने इस मैच में एक नया तरीका आज़माया। उन्होंने दाएं हाथ की बजाय बाएं हाथ से सिक्का उछाला। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने "हेड्स" कहा, लेकिन सिक्का "टेल" आया और इस तरह राहुल के पक्ष में टॉस गया। बाएं हाथ वाला उनका ये टोटका सफल रहा। टॉस जीतने के बाद केएल राहुल काफी खुश नजर आए और उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। भारत ने 20 मैचों बाद कोई टॉस जीता है। इससे पहले आखिरी बार भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था।
KL Rahul won the toss and look at his celebration pic.twitter.com/AADPuYB4Kh
— KL BASIT (@klbasit1) December 6, 2025
विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में जैसे ही सिक्का भारत के पक्ष में गिरा, राहुल ने जोरदार अंदाज में जश्न मनाया। उनका यह रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राहुल की खुशी की वजह भी खास थी, क्योंकि भारत ने दो साल से ज्यादा समय बाद किसी वनडे मैच में टॉस जीता था। राहुल के जश्न के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की प्रतिक्रिया भी इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही है।
तिलक वर्मा ने वाशिंगटन सुंदर की जगह ली
सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को मौका दिया गया है। सुंदर पहले दो मैचों में अपनी बल्लेबाज़ी से खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे और वे रांची में सिर्फ तीन ओवर और रायपुर में चार ओवर ही गेंदबाजी कर पाए। उधर, साउथ अफ्रीका ने भी अपनी टीम में बदलाव किए हैं। चोटिल टोनी डी ज़ोरज़ी और नंद्रे बर्गर की जगह रयान रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन को टीम में शामिल किया गया है। डी ज़ोरज़ी और बर्गर को 3 दिसंबर को खेले गए दूसरे वनडे में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जिसके कारण वे विशाखापत्तनम में होने वाले इस निर्णायक मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।