IND vs SA Women Live Streaming: फ्री में कहां देखें भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल? मैच के बारे में यहां जानें सबकुछ

IND W vs SA W Final: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी पहली ट्रॉफी जीतना चाहेगी, वहीं लौरा वोलवार्ड्ट की कप्तानी में साउथ अफ्रीका टीम भी खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें ये फाइनल मुकाबला

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 7:23 PM
Story continues below Advertisement
IND vs SA Women: भारतीय टीम अपने पहले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के खिताब से बस एक कदम की दूरी पर है

IND W vs SA W Final: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें पहली बार खिताब की तलाश में मैदान पर उतरेगी। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार विश्व कप फाइनल टिकट हासिल किया। वहीं भारत की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इस बार पहली बार कोई नई टीम चैंपियन बनेगी। हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम अपना पहला बड़ा खिताब जीतने की कोशिश करेगी, जबकि लौरा वोलवार्ड्ट की साउथ अफ्रीकी टीम भी खिताब हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी।

भारतीय टीम अपने पहले खिताब से बस एक कदम की दूरी पर है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों इससे पहले लीग स्टेज में आमना-सामना हो चुका है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को मात दी थी। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें ये फाइनल मुकाबला

कैसा है भारत-साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन


अगर पूरे वर्ल्ड कप पर नजर डालें तो भारत का प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा है। लीग मैचों में टीम ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से हार गई, जबकि ये सभी मैच जीते जा सकते थे। वहीं साउथ अफ्रीका ने इस टूनार्मेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका ने 7 मैचों में 5 में जीत और 2 में हार मिली है। वहीं सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैड को मात दी है।

कब शुरू होगा फाइनल मुकाबला

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला , 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी, जबकि टॉस दोपहर 2:30 बजे किया।

कहां पर देखें मुकाबला

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके साथ ही इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर दर्शकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगी।

फ्री में कहां पर देखें मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका महिला फाइनल 2025 को आप फ्री में भी देख सकते हैं। फाइनल मुकाबले को आप डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर बिना किसी शुल्क के देख पाएंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की पूरी महिला टीम

भारत की पूरी महिला टीम

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़

दक्षिण अफ्रीका की पूरी महिला टीम

लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), तंजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो, एनेरी डर्कसन।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।