IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 390 रन बनाई। भारत को 121 रनों टारगेट मिला था। भारत ने सिर्फ 35.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें इससे अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से मात दी थी। इस जीत के बाद भी भारतीय टीम पॉइट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है।
चौथे दिन का खेल खत्म होते समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 63 रन बना लिए थे। टीम को जीत के लिए 121 रनों का टारगेट मिला था। भारत जीत से सिर्फ 58 रन चाहिए थे। पांचवें दिन भारत ने 3 विकेट खोकर आसानी से इस टारगेट को हासिल कर लिया।
कैसा था पांचवे दिन का खेल
चौथे दिन का खेल समाप्त होते समय साई सुदर्शन 30 और केएल राहुल 25 रन बनाकर नाबाद थे। पांचवे दिन भारत के केएल राहुल ने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, इस दौरान भारत ने साई सुदर्शन (39) और कप्तान शुभमन गिल (13) के विकेट जल्दी गंवा दिए। सुदर्शन को शाई होप ने स्लिप में शानदार डाइव लगाकर कैच किया, जबकि गिल बड़े शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए।
दिल्ली टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 518/5 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रन पर ढेर हो गई। उस समय भारत 270 रनों की बढ़त पर था और उसने मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया। फॉलोऑन मिलने के बाद मेहमान टीम ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 390 रन बनाए। जॉन कैंपबेल और शाई होप के शतकों के साथ जस्टिन ग्रीव्स की जुझारू पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पारी से हारने से बचते हुए मैच को पांचवें दिन तक खींच दिया। भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने 7 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया।
अब कब है टीम इंडिया का मैच
भारतीय टीम चार दिन के छोटे ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक वनडे फॉर्मेट में वापसी करेगी, यहां पर भारत को 3 वनडे और 5टी20 मैच खेलना है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सिनियर प्लेयर तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। वहीं, घरेलू सीजन 14 नवंबर से कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ फिर से शुरू होगा।