India-Pakistan Ceasefire : भारत और पाकिस्तान दोनों के बीच पिछले चार दिनों से चली आ रही लड़ाई अब रुक गई है। भारत और पाकिस्तान दोनों ने सीजफायर का ऐलान कर दिया है। 6-7 मई की रात भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुए टकराव को 10 मई को रोक दिया गया। वहीं दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने के बाद IPL फैंस को टूर्नामेंट के फिर से शुरु होने की उम्मीदें जग गई हैं। भारत पाकिस्तान तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए स्थगित किए गए आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने की संभावना अब नजर आने लगी है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सीजन को शुक्रवार 9 मई को एक हफ्ते के लिए रोका गया था। अब भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन को 15 मई या शुक्रवार 16 मई से फिर से शुरू होने की संभावना है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) शेष मैचों की तारीखों और जगहों को तय करने के लिए बैठक कर रहा है। खबर है कि धर्मशाला को छोड़कर बाकी मैच भारत में ही खेले जाएंगे।
3 वेन्यू पर ही होंगे बचे मैच
बोर्ड एक योजना तैयार कर रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यदि लीग अगले हफ्ते फिर से शुरू होती है तो बीसीसीआई कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहरों में मैच कराने पर विचार कर रहा है। अगर सीमा पर हालात सामान्य होने के बाद बोर्ड सभी पुराने स्थानों पर भी मैच करा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शनिवार 9 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 सीजन को स्थगित कर दिया था। तब भारतीय बोर्ड ने इस टूर्नामेंट को एक हफ्ते तक टालने का ऐलान किया था।
जानकारी के मुताबिक BCCI ने आईपीएल के बचे मुकाबलों को दक्षिण भारत में 3 शहरों को चुना है, इन शहरों में चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल है। टूर्नामेंट में अभी 17 मुकाबलें बचे हैं।