Credit Cards

IPL 2025: BCCI का ये नियम बल्लेबाजों के लिए बनेगा बड़ी मुसीबत! गेंदबाजों की हुई चांदी, जानें क्या हुआ बदलाव

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले IPL के नियम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। BCCI ने गेंदबाजों को राहत देते हुए गेंद पर सलाइवा यानी लार के इस्तेमाल से बैन हटा दिया है

अपडेटेड Mar 21, 2025 पर 5:44 PM
Story continues below Advertisement
2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान गेंद पर सलाइवा लगाने पर बैन लगा दिया था (Photo Credit: Canva)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले IPL के नियम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।  BCCI ने गेंदबाजों को राहत देते हुए गेंद पर सलाइवा यानी लार के इस्तेमाल से बैन हटा दिया। 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान गेंद पर सलाइवा लगाने पर बैन लगा दिया था।

बता दें सलाइवा का इस्तेमाल गेंद को चमकाने के लिए किया जाता है, लेकिन आईसीसी ने इंफेक्शन रोकने के लिए इसे बैन कर दिया था। इसे आईपीएल में भी लागू किया था। अब 5 साल बाद यह नियम फिर से वापसी कर रहा है।

कब लगाया था बैन


कोविड-19 के दौरान आईसीसी ने गेंद पर सलाइवा लगाने पर प्रतिबंध लगाया था, जिसे 2022 में स्थायी कर दिया गया था। लेकिन अब IPL 2025 में बीसीसीआई ने इस नियम को हटा दिया है। मुंबई में हुई मीटिंग में अधिकतर कप्तानों ने इस फैसले का समर्थन किया। इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग में मदद मिलेगी, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो सकता है। आईपीएल अब दुनिया की पहली क्रिकेट लीग बन गई है, जिसने यह बैन हटा दिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब भी बैन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब भी गेंद पर सलाइवा लगाने का बैन जारी रखा गया है, क्योंकि कोरोना के बाद ICC ने इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया था। गेंदबाज अब सिर्फ अपने पसीने से गेंद चमका सकते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से इस बैन को हटाने की मांग हो रही थी। हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इस पर आवाज उठाई थी।

मोहम्मद शमी ने की थी अपील

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंद पर सलाइवा लगाने की मांग की थी। उनका कहना था कि अगर यह प्रतिबंध नहीं हटता, तो खेल पूरी तरह बल्लेबाजों के पक्ष में चला जाएगा। उन्होंने बताया कि लार से गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है, जिससे बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच संतुलन बना रहता है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।