DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। DC और LSG का मैच इसलिए भी काफी रोमांचक होने वाला क्योंकि दिल्ली की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं। वहीं केएल राहुल जो लखनऊ के कप्तान थे अब वह दिल्ली का हिस्सा हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में है। इस मैच से पहले आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट
विशाखापत्तनम में कैसी होगी पिच
दिल्ली और लखनऊ के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी दिल्ली की टीम अपने दो मैच यहां खेलेगी। वहीं अगर विशाखापट्टनम की पिच की बात करें, तो यहां कि विकेट काली मिट्टी से बना है। ये पिच पर हाई स्कोरिंग है और यहां काफी रन बनते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में ही यहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने 272 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। विशाखापत्तनम में अब तक कुल 15 मैच हुए हैं, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सात बार जीत मिली है।
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। वहीं इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
दोनों टीमों के पास हैं मैच विनर
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच में फिलहाल LSG की टीम मजबूत नजर आती है। लखनऊ की टीम में डेविम मिलर, निकोलसर पूरन और ऋषभ पंत जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं। मिडिल ऑर्डर में एडेन मार्करम शाहबाज अहमद और आयुष बदोनी जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं दिल्ली में केएल राहुल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हैं। दिल्ली के गेंदबाजी में बात करें तो कुलदीप यादव, मिशेल स्टॉर्क और मुकेश कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल हैं।
अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल , केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव,टी नटराजन और मोहित शर्मा।
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, डेविड मिलर,निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, राजवर्धन हंगरगेकर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई और शमर जोसेफ।