आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद भी शार्दुल ठाकुर के लिए किस्मत ने नया रास्ता खोल दिया है। टूर्नामेंट शुरू होते ही लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने उन पर भरोसा जताया है। जब एलएसजी की टीम दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबले के लिए विशाखापत्तनम पहुंची, तो शार्दुल भी उनके साथ नजर आए। माना जा रहा है कि मोहसिन खान के चोटिल होने के कारण उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। लखनऊ सुपरजायंट्स पहले से ही अपने गेंदबाजों की चोट से परेशान है। मयंक यादव, आवेश खान, आकाश दीप और मोहसिन खान शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।
ऐसे में शार्दुल को शामिल करना टीम के लिए अहम फैसला होगा। दिलचस्प बात यह है कि एलएसजी ने पहले से ही शार्दुल को अपने ट्रेनिंग कैंप में बुला रखा था, जिससे साफ होता है कि टीम पहले से ही इस प्लान पर काम कर रही थी।
एलएसजी के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ीं
लखनऊ सुपरजायंट्स 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी, लेकिन उससे पहले टीम को अपने गेंदबाजों की चोट की समस्या से जूझना पड़ रहा है। एलएसजी के चार तेज गेंदबाज - मयंक यादव, आवेश खान, आकाश दीप और मोहसिन खान - फिलहाल फिट नहीं हैं। इनमें से कुछ गेंदबाज कुछ मैच बाद वापसी कर सकते हैं, लेकिन मोहसिन की स्थिति को लेकर टीम प्रबंधन ज्यादा आश्वस्त नहीं है। ऐसे में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करने का मन बनाया गया है।
पहले से था प्लान बी, शार्दुल और मावी थे ऑप्शन में
दिलचस्प बात ये है कि एलएसजी ने अपने ट्रेनिंग कैंप में पहले ही शार्दुल ठाकुर को बुला लिया था। अब ये साफ हो रहा है कि टीम पहले से ही संभावित रिप्लेसमेंट की योजना बनाकर चल रही थी। शिवम मावी भी इस कैंप का हिस्सा थे, इसलिए अगर आगे चलकर उनका नाम रिप्लेसमेंट लिस्ट में आता है, तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित टीम
एलएसजी की टीम में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, गेंदबाजों की चोट ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है। इस सीजन के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित टीम इस प्रकार है:
अन्य खिलाड़ी: डेविड मिलर, एडेन मार्करम, निकलस पूरन, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, आकाश दीप, आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शार्दुल ठाकुर एलएसजी के लिए गेमचेंजर साबित होंगे या टीम को अपने गेंदबाजों की फिटनेस से जूझते रहना पड़ेगा।