IPL 2026: आईपीएल 2026 की नीलामी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 की नीलामी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आईपीएल 2026 की शुरुआत अगले साल होगी। लेकिन इससे पहले टीमों के खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर 2025 में आयोजित की जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में ऑक्शन आयोजित करने की योजना बना रहा है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल मिनी ऑक्शन दिसंबर में 13 से 15 तारीख के बीच आयोजित किया जा सकता है। पिछले सीजन में मेगा ऑक्शन हुआ था, वहीं इस बार खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन के जरिए खरीदा जाएगा।
जल्द ही होगी आधिकारिक घोषणा
फिलहाल बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने ऑक्शन की अंतिम तारीख तय नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इन तारीखों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है। इसके साथ ही, बीसीसीआई ने 15 नवंबर को खिलाड़ियों की रिटेंशन की अंतिम तारीख तय की है। इस दिन तक सभी फ्रेंचाइजियों को यह बताना होगा कि वे किन खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखेंगी और किन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार आईपीएल नीलामी को विदेश में कराने की कोई योजना नहीं है। जहां 2023 की नीलामी दुबई में और 2024 की सऊदी अरब में हुई थी, वहीं इस साल बीसीसीआई इसे भारत में आयोजित करने पर विचार कर रहा है।
इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है फ्रेंचाइजी
रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रेंचाइजियों की रिलीज लिस्ट में दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी और सैम कुरेन जैसे कुछ नाम शामिल हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को नीलामी में थोड़ी बढ़त मिल सकती है, क्योंकि आर. अश्विन के संन्यास के बाद उनके पर्स में लगभग 9.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जुड़ गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स अगले आईपीएल सीजन से पहले टीम में बड़े बदलाव कर सकती है। खबरों के मुताबिक, फ्रेंचाइजी वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षाना जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करने पर विचार कर रही है, जबकि कप्तान संजू सैमसन के भविष्य को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।