IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। दुबई के अबू धाबी में होने वाले इस मिनी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लंभी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस बार के मिनी ऑक्शन 1355 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस लिस्ट में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इस बार IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पास इस समय कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 31 जगहें विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 नवंबर को रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद ये लिस्ट सभी टीमों के साथ शेयर की गई।
इस लिस्ट में 45 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस चुनी है। इस टॉप कैटेगरी में कैमरून ग्रीन, लियाम लिविंगस्टोन, मथीशा पथिराना और वानिंदु हसरंगा जैसे बड़े विदेशी नाम शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ियों में इस ग्रुप में सिर्फ वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई ही हैं।
इन पर लग सकती है बड़ी बोली
सभी टीमों के पास मिलाकर कुल 237.55 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए मौजूद हैं। कई फ्रेंचाइजियों के पास बड़े खिलाड़ियों की जगहें खाली हैं। टीमें 5 दिसंबर तक अपनी शॉर्टलिस्ट भेजेंगी, जिसके बाद फाइनल प्लेयर पूल तैयार होगा। इस बार ऑक्शन का सबसे बड़ा नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन हैं, जो पिछला मेगा ऑक्शन चोट की वजह से मिस कर चुके थे। उम्मीद है कि उन पर भारी बोली लगेगी। KKR के पास 64.3 करोड़ और CSK के पास 43.4 करोड़ रुपये का बड़ा पर्स है, इसलिए दोनों टीमें ग्रीन के लिए सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। आंद्रे रसेल की रिटायरमेंट के बाद KKR के बड़ी बोली लगाने की संभावना और बढ़ गई है। ग्लेन मैक्सवेल भी इस बार आईपीएल के ऑक्शन में शामिल नहीं है। 2025 सीजन में मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हुआ था।
जोश इंग्लिस भी ऑक्शन में शामिल
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने दोबारा ऑक्शन पूल में नाम भेजा है। वह पंजाब किंग्स के लिए 2025 फाइनल तक एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे थे। विदेशी बड़े खिलाड़ियों के साथ-साथ भारत के कई चर्चित नाम भी इस ऑक्शन में उतर रहे हैं। इनमें मयंक अग्रवाल, केएस भरत, राहुल चाहर, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी जैसे कुल 16 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। मलेशिया से भी ऑक्शन में एक दिलचस्प नाम जुड़ा है। भारत में जन्मे ऑलराउंडर वीरनदीप सिंह ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में रजिस्टर किया है।
इन खिलाड़ियों की बेस प्राइज है 2 करोड़
इस बार 14 देशों के कई इंटरनेशनल खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे। IPL 2026 मिनी ऑक्शन में इस बार 45 खिलाड़ियों ने सबसे ऊंची 2 करोड़ रुपये वाली बेस प्राइस कैटेगरी चुनी है। इनमें 2 भारतीय और 43 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ियों में रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर शामिल हैं। इनके अलावा दुनिया भर से कई जाने-माने दिग्गज जैसे कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, जोश इंग्लिस, फिन एलन, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, गेराल्ड कोएत्जी, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना, महेश थीकशाना और जेसन होल्डर जैसे कई सितारे इस टॉप प्राइस ब्रैकेट में शामिल हैं। इसके साथ ही टॉम कुरेन, टाइमल मिल्स, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ जैसे अनुभवशाली खिलाड़ियों के नाम भी इस एलीट सूची में मौजूद हैं।