CSK vs RR Live IPL Match: IPL 2025 में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। पहले बैटिंग करने आई चेन्नई ने राजस्थान को 188 रन का टारगेट दिया। राजस्थान की टीम ने आसानी से 17.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
CSK vs RR IPL 2025 Highlights: दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का कारवां अब अपने फाइनल की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बना पाई। चेन्नई ने राजस्थान को 188
CSK vs RR IPL 2025 Highlights: दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का कारवां अब अपने फाइनल की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बना पाई। चेन्नई ने राजस्थान को 188 रन का टारगेट दिया। राजस्थान की टीम ने आसानी से 17.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया।
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को लगातार झटके लग रहे है। आयुष म्हात्रे 43 रन, डेवोन कॉनवे 10 रन, रविचंद्रन अश्विन 13 रन, डेवाल्ड ब्रेविस 42 रन, रवींद्र जडेजा 1 रन, धोनी 16 और शिवम दूबे 39 बनाकर आउट हुए।
युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल को 3-3 विकेट मिला। वहीं तुषार देशपांडे और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिला।
टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। यशस्वी जयसवाल 36 रन, वैभव सूर्यवंशी 57 रन और संजू सैमसन 41 रन पर आउट हुए। ध्रुव जुरेल 31 रन और शिमरोन हेटमायर 12 रन बनाकर नाबाद रहे।रविचंद्रन अश्विन को 2 विकेट, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला।
प्लेऑफ की रेस से राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स बाहर हो गई हैं। वहीं गुजरात प्वाइंटस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ली है। अब प्लेऑफ में चौथी टीम के लिए मुंबई इंडिंयस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लड़ाई है।
ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा।