Get App

लाइव ब्लॉग

Ankita Pandey MAY 19, 2025 / 11:37 PM IST

LSG vs SRH IPL Match Highlights: अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी, हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया

LSG vs SRH IPL Match Highlights: आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई लखनऊ की टीम 20 ओवर में 205 रन बना पाई। लखनऊ ने गुजरात को 206 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट को हैदराबाद ने आसानी 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया

LSG vs SRH IPL 2025 Highlights: IPL 2025 धीरे-धीरे अब अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बना प

LSG vs SRH IPL Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हराया
LSG vs SRH IPL Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हराया
MAY 19, 2025 / 11:31 PM IST

SRH vs LSG Live Score, IPL Match: हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया

पहले बैटिंग करने आई लखनऊ की टीम 20 ओवर में 205 रन बना पाई। लखनऊ ने गुजरात को 206 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट को हैदराबाद ने आसानी 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया।

    MAY 19, 2025 / 11:24 PM IST

    SRH vs LSG Live Score, IPL Match: हैदराबाद को लगा चौथा झटका

    18वें ओवर में हैदराबाद को चौथा झटका लगा है। हेनरिक क्लासेन 47 रन बनाकर आउट हुए। कामिंडु मेंडिस 32 रन और अनिकेत वर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे है।

      MAY 19, 2025 / 11:17 PM IST

      LSG vs SRH Live Score, IPL Match: जीत से 19 रन दूर हैदराबाद

      हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों में 19 रन की जरुरत है। 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन है। हेनरिक क्लासेन 39 रन और कामिंडु मेंडिस 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

        MAY 19, 2025 / 11:09 PM IST

        SRH vs LSG Live Score, IPL Match: हैदराबाद को चाहिए 24 गेंदों में 27 रन

        हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों में 27 रन की जरुरत है। 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 179 रन है। हेनरिक क्लासेन 34 रन और कामिंडु मेंडिस 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

          MAY 19, 2025 / 11:03 PM IST

          LSG vs SRH Live Score, IPL Match: हैदराबाद का स्कोर

          15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन है। हेनरिक क्लासेन 30 रन और कामिंडु मेंडिस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। हैदराबाद को जीत के लिए 30 गेंदों में 35 रन की जरुरत है।

            MAY 19, 2025 / 10:59 PM IST

            LSG vs SRH Live Score, IPL Match: जीत से 41 रन दूर हैदराबाद

            हैदराबाद को जीत के लिए 36 गेंदों में 41 रन की जरुरत है। 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन है। हेनरिक क्लासेन 28 रन और कामिंडु मेंडिस 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिग्वेश राठी के इस ओवर में कुल 17 रन आए।

              MAY 19, 2025 / 10:49 PM IST

              SRH vs LSG Live Score, IPL Match: हैदराबाद को लगा तीसरा झटका

              12वें ओवर में ईशान किशन के तौर पर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है। दिग्वेश राठी की गेंद पर ईशान किशन 35 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद को जीत के लिए 49 गेंदों में 64 रन की जरुरत है। 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 142 रन है।

                MAY 19, 2025 / 10:44 PM IST

                LSG vs SRH Live Score, IPL Match: जीत से 73 रन दूर हैदराबाद

                ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद है। ईशान किशन 35 रन बनाकर और हेनरिक क्लासेन 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। हैदराबाद को जीत के लिए 54 गेंदों में 73 रन की जरुरत है। 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन है।

                  MAY 19, 2025 / 10:38 PM IST

                  SRH vs LSG Live Score, IPL Match: हैदराबाद का स्कोर

                  9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन है। ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद है। ईशान किशन 31 रन बनाकर और हेनरिक क्लासेन 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। हैदराबाद को जीत के लिए 60 गेंदों में 86 रन की जरुरत है।

                    MAY 19, 2025 / 10:31 PM IST

                    LSG vs SRH Live Score, IPL Match: हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

                    8वें ओवर में हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा 59 रन बनाकर दिग्वेश राठी की गेंद पर आउट हुए। 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन है। ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद है।

                      MAY 19, 2025 / 10:21 PM IST

                      SRH vs LSG Live Score, IPL Match: अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ फिफ्टी

                      रवि बिश्नोई के लखनऊ की ओर से 7वां ओवर किया, इस ओवर में अभिषेक ने लगातार 4 छक्के लगाए। अभिषेक ने छक्के के साथ अपना अर्धशकतक पूरा किया। अभिषेक ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई। हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 98 रन है। रवि बिश्नोई के इस ओवर में कुल 26 रन आए।

                        MAY 19, 2025 / 10:14 PM IST

                        SRH vs LSG Live Score, IPL Match: पावरप्ले में बने 72 रन

                        पावरप्ले खत्म होने के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन है। ईशान किशन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद है। ईशान किशन 16 रन और अभिषेक शर्मा 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। हैदराबाद को जीत के लिए 84 गेंदों में 134 रन की जरुरत है।

                          MAY 19, 2025 / 10:10 PM IST

                          LSG vs SRH Live Score, IPL Match: हैदाराबाद का स्कोर 58/1

                          ईशान किशन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद है। ईशान किशन 16 रन और अभिषेक शर्मा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिग्वेश सिंह राठी के इस ओवर में कुल 6 रन आए। हैदराबाद का स्कोर 5 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 58 रन है।

                            MAY 19, 2025 / 10:05 PM IST

                            SRH vs LSG Live Score, IPL Match: हैदराबाद का स्कोर 50 के पार

                            हैदराबाद का स्कोर 4 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन है। ईशान किशन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद है। विलियम ओ'रूर्के के इस ओवर में कुल 12 रन आए। हैदराबाद को जीत के लिए 154 रन की जरुरत है।

                              MAY 19, 2025 / 10:00 PM IST

                              LSG vs SRH Live Score, IPL Match: हैदराबाद का स्कोर

                              3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन है। ईशान किशन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद है। आकाश दीप के इस ओवर में कुल 17 रन आए। हैदराबाद को जीत के लिए 166 रन की जरुरत है।

                                MAY 19, 2025 / 9:52 PM IST

                                SRH vs LSG Live Score, IPL Match: हैदराबाद को लगा पहला झटका

                                दूसरे ओवर में हैदराबाद को पहला झटका लगा है। अपने डेब्यू मैच में विलियम ओ'रूर्के ने अथर्व तायडे 13 रन पर आउट किया। हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन है। ईशान किशन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद है।

                                  MAY 19, 2025 / 9:47 PM IST

                                  LSG vs SRH Live Score, IPL Match: पहले ओवर में आए 9 रन

                                  लखनऊ की ओर से पहला ओवर आकश दीप ने किया। इस ओवर में कुल 9 रन आए। पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 9 रन है। लखनऊ ने हैदराबाद को 206 रन का टारगेट दिया है।

                                    MAY 19, 2025 / 9:44 PM IST

                                    SRH vs LSG Live Score, IPL Match: टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम

                                    206 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम मैदान पर आ गई है। अभिषेक शर्मा और अथर्व तायडे की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। लखनऊ की ओर से पहला ओवर आकश दीप ने किया।

                                      MAY 19, 2025 / 9:28 PM IST

                                      LSG vs SRH Live Score, IPL Match: लखनऊ ने हैदराबाद को दिया 206 रन का टारगेट

                                      सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई लखनऊ की टीम 20 ओवर में  205 रन बना पाई। लखनऊ ने गुजरात को 206 रन का टारगेट दिया है। आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे। निकोलस पूरन 45 रन और शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर रन आउट हुए वहीं अब्दुल समद 3 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में कुल 19 रन आए।

                                        MAY 19, 2025 / 9:15 PM IST

                                        SRH vs LSG Live Score, IPL Match: 19वें ओवर में आए 15 रन

                                        19 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन है। ईशान मलिंगा के इस ओवर में कुल 15 रन आए। आयुष बदोनी और निकोलस पूरन क्रीज पर मौजुद है। अब्दुल समद 3 रन और निकोलस पूरन 27 रन बनाकर खेल रहे है।

                                          MAY 19, 2025 / 9:03 PM IST

                                          LSG vs SRH Live Score, IPL Match: लखनऊ को लगा चौथा झटका

                                          18वें ओवर में लखनऊ को चौथा झटका लगा है। ईशान मलिंगा की गेंद पर आयुष बदोनी 3 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल समद मैदान पर निकोलस पूरन का साथ देने आए है। 18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन है।

                                            MAY 19, 2025 / 8:59 PM IST

                                            SRH vs LSG Live Score, IPL Match: लखनऊ का स्कोर 168/3

                                            17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन है। पैट कमिंस के इस ओवर में कुल 8 रन आए। आयुष बदोनी और निकोलस पूरन क्रीज पर मौजुद है। आयुष बदोनी 3 रन और निकोलस पूरन 27 रन बनाकर खेल रहे है।

                                              MAY 19, 2025 / 8:53 PM IST

                                              LSG vs SRH Live Score, IPL Match: लखनऊ को लगा तीसरा झटका

                                              लखनऊ 16वें ओवर में तीसरा झटका लगा है। हर्षल पटेल की गेंद पर एडेन मार्करम 61 रन बनाकर आउट हुए। 16 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 160 रन है। आयुष बदोनी और निकोलस पूरन क्रीज पर मौजुद है।

                                                MAY 19, 2025 / 8:44 PM IST

                                                SRH vs LSG Live Score, IPL Match: 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर

                                                15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन है। ईशान मलिंगा के इस ओवर में कुल 8 रन आए। एडेन मार्करम और निकोलस पूरन क्रीज पर मौजूद है। एडेन मार्करम 54 रन और निकोलस पूरन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                  MAY 19, 2025 / 8:38 PM IST

                                                  LSG vs SRH Live Score, IPL Match: लखनऊ का स्कोर

                                                  एडेन मार्करम और निकोलस पूरन क्रीज पर मौजूद है। एडेन मार्करम 52 रन और निकोलस पूरन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। 14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन है। पैट कमिंस के इस ओवर में कुल 6 रन आए।

                                                    MAY 19, 2025 / 8:30 PM IST

                                                    SRH vs LSG Live Score, IPL Match: ऋषभ पंत लौटे पवेलियन

                                                    12वें ओवर में लखनऊ को दूसरा झटका लगा है। मिचेल मार्श के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत 7 रन बनाकर आउट हुए। ईशान मलिंगा ने ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा। अगले ही ओवर में एडेन मार्करम 28 गेंदों में तूफानी फिफ्टी लगाई है। अपनी पारी के दौरान एडेन ने 3 छक्के और 4 चौक्के लागाए है। स्कोर 129 पर 2 विकेट है।

                                                      MAY 19, 2025 / 8:23 PM IST

                                                      LSG vs SRH Live Score, IPL Match: लखनऊ को लगा पहला झटका

                                                      11वें ओवर में लखनऊ को पहला झटका लगा है। हर्ष दुबे की गेंद पर मिचेल मार्श 65 रन बनाकर आउट हुए। एडेन मार्करम का साथ देने कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं। 11 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 118 रन है।

                                                        MAY 19, 2025 / 8:19 PM IST

                                                        SRH vs LSG Live Score, IPL Match: लखनऊ का स्कोर 100 के पार

                                                        लखनऊ का स्कोर 10 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 108 रन है। हर्षल पटेल के इस ओवर में कुल 8 रन आए। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श 38 गेंदों में 65 रन और एडेन मार्करम 22 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। मिचेल मार्श का आसान सा कैच ईशान किशन ने छोड़ दिया।

                                                          MAY 19, 2025 / 8:11 PM IST

                                                          LSG vs SRH Live Score, IPL Match: मिचेल मार्श की फिफ्टी

                                                          मिचेल मार्श ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई है। अपनी पारी के दौरान मिचेल ने 4 छक्का और 3 चोका लगाए है। एडेन मार्करम 20 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। लखनऊ का स्कोर 8 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 90 रन है। 9 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 100 रन हो गया है।

                                                            MAY 19, 2025 / 8:04 PM IST

                                                            SRH vs LSG Live Score, IPL Match: मार्करम और मिचेल की तूफानी पारी

                                                            लखनऊ का स्कोर 7 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 81 रन है। जीशान अंसारी के इस ओवर में कुल 12 रन आए। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श 24 गेंदों में 43 रन और एडेन मार्करम 18 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                              MAY 19, 2025 / 7:57 PM IST

                                                              LSG vs SRH Live Score, IPL Match: पावरप्ले खत्म होने के बाद लखनऊ का स्कोर

                                                              पावरप्ले खत्म होने के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी विकेट के 69 रन है। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श 22 गेंदों में 41 रन और एडेन मार्करम 14 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।

                                                                MAY 19, 2025 / 7:53 PM IST

                                                                SRH vs LSG Live Score, IPL Match: लखनऊ का शानदार शुरुआत

                                                                लखनऊ का स्कोर 5 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 57 रन है। हर्षल पटेल के इस ओवर में कुल 12 रन आए हैं। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श 18 गेंदों में 34 रन और एडेन मार्करम 12 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                                  MAY 19, 2025 / 7:48 PM IST

                                                                  LSG vs SRH Live Score, IPL Match: लखनऊ का स्कोर 40 के पार

                                                                  लखनऊ के मिचेल मार्श और एडेन मार्करम तूफानी पारी खेल रहे हैं। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श 15 गेंदों में 27 रन और एडेन मार्करम 9 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। लखनऊ का स्कोर 4 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 45 रन है।

                                                                    MAY 19, 2025 / 7:45 PM IST

                                                                    SRH vs LSG Live Score, IPL Match: मिचेल-मार्करम की तूफानी पारी

                                                                    लखनऊ का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 29 रन है। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श 22 रन और एडेन मार्करम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।

                                                                      MAY 19, 2025 / 7:40 PM IST

                                                                      LSG vs SRH Live Score, IPL Match: लखनऊ का स्कोर 19/0

                                                                      लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श और एडेन मार्करम पारी क्रीज पर मौजूद है। हैदराबाद की ओर से दूसरा ओवर हर्ष दुबे ने किया। इस ओवर में कुल 8 रन आए। 2 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी विकेट के 19 रन है।

                                                                        MAY 19, 2025 / 7:35 PM IST

                                                                        SRH vs LSG Live Score, IPL Match: पहले ओवर में आए 11 रन

                                                                        लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श और एडेन मार्करम पारी क्रीज पर मौजूद है। हैदराबाद की ओर से पहला ओवर पैट कमिंस ने किया। इस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का सहित कुल 11 रन आए। 1 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी विकेट के 11 रन है।

                                                                          MAY 19, 2025 / 7:31 PM IST

                                                                          LSG vs SRH Live Score, IPL Match: शुरू हुआ मुकाबला

                                                                          सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम पहले बैटिंग करने के लिए मैदान पर आ गई है। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श और एडेन मार्करम पारी की शुरुआत कर रहे हैं। हैदराबाद की ओर से पहला ओवर पैट कमिंस ने किया।

                                                                            MAY 19, 2025 / 7:26 PM IST

                                                                            SRH vs LSG Live Score, IPL Match: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

                                                                            लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड आंकड़े में लखनऊ की टीम आगे नजर आती है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें LSG ने 4 और SRH ने 1 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

                                                                              MAY 19, 2025 / 7:19 PM IST

                                                                              LSG vs SRH Live Score, IPL Match: कौन से स्थान पर लखनऊ और हैदराबाद

                                                                              आईपीएल 2025 में LSG ने अबतक खेले 11 मैचों में 5 में जीत और 6 में हार मिली है। तो वहीं SRH को 11 मैचों में 3 में जीत और 7 में हार और 1 मैच रद्द हो गया था। प्वाइंट्स टेबल पर लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैचों में 10 अंकों के साथ सांतवे स्थान पर है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैचों में 7 अंकों के साथ आंठवे स्थान पर है।

                                                                                MAY 19, 2025 / 7:12 PM IST

                                                                                SRH vs LSG Live Score, IPL Match: लखनऊ की प्लेइंग 11

                                                                                मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ'रूर्के

                                                                                  MAY 19, 2025 / 7:09 PM IST

                                                                                  LSG vs SRH Live Score, IPL Match: SRH की प्लेइंग 11

                                                                                  अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा

                                                                                    MAY 19, 2025 / 7:05 PM IST

                                                                                    SRH vs LSG Live Score, IPL Match: पैट कमिंस ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग करने का फैसला

                                                                                    आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कुछ ही देर में शुरू होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम पहले बैटिंग करेगी।

                                                                                      MAY 19, 2025 / 6:54 PM IST

                                                                                      LSG vs SRH Live Score, IPL Match: इकाना स्टेडियम का रिकॉर्ड

                                                                                      इकाना स्टेडियम ने अब तक कुल 18 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 8 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 10 मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम जीत का स्वाद चख सकी है। यानी साफ है कि टॉस इस मैदान पर बड़ा किरदार नहीं निभाता है।

                                                                                        MAY 19, 2025 / 6:48 PM IST

                                                                                        SRH vs LSG Live Score, IPL Match: दूसरी बार आमने-सामने

                                                                                        आईपीएल 2025 के इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो लखनऊ ने हैदराबाद को करारी शिक्सत दी थी। हैदराबाद लखनऊ से मिली हार का बदला जरूर लेना चाहेगी।

                                                                                          MAY 19, 2025 / 6:37 PM IST

                                                                                          SRH vs LSG Live Score, IPL Match: कैसी है लखनऊ की पिच

                                                                                          लखनऊ का इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इकाना स्टेडियम की पिच की पिछले आईपीएल सीजन काफी अलोचना हुई थी। यहां रन बिल्कुल ही नहीं बन रहे थे। ऐसे में इस आईपीएल में इकाना पर शायद ही बड़े स्कोर देखने को मिले। आईपीएल 2025 के पिछले चार मैच में यहां पर 200 से कम रन बने थे। एक मैच में यहां 200 से ज्यादा रन बना था।

                                                                                            MAY 19, 2025 / 6:26 PM IST

                                                                                            LSG vs SRH Live Score, IPL Match: हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर

                                                                                            आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स बाहर हो गई हैं। वहीं गुजरात प्वाइंटस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब प्लेऑफ में चौथी टीम कौन सी होगी, ये देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल इस रेस में मुंबई इंडिंयस , लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स बने हुए हैं।

                                                                                              MAY 19, 2025 / 6:15 PM IST

                                                                                              SRH vs LSG Live Score, IPL Match: कैसा है लखनऊ का मौसम

                                                                                              19 मई को होने वाले IPL के इस 61वें मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। मैच के दौरान यहां मौसम साफ रहने वाला है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।

                                                                                                MAY 19, 2025 / 6:08 PM IST

                                                                                                LSG vs SRH Live Score, IPL Match: SRH की संभावित प्लेइंग 11

                                                                                                पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और जीशान अंसारी

                                                                                                  MAY 19, 2025 / 5:55 PM IST

                                                                                                  SRH vs LSG Live Score, IPL Match: LSG की संभावित प्लेइंग 11

                                                                                                  ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश खान, शार्दूल ठाकुर और आकाश दीप

                                                                                                    MAY 19, 2025 / 5:54 PM IST

                                                                                                    LSG vs SRH Live Score, IPL Match: SRH की टीम

                                                                                                    हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर,सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।

                                                                                                      MAY 19, 2025 / 5:53 PM IST

                                                                                                      SRH vs LSG Live Score, IPL Match: LSG की टीम

                                                                                                      ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आर्यन जुयाल,हिम्मत सिंह,मैथ्यू ब्रीट्जके, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, आरएस हंगारगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ,रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश महाराज सिंह, मयंक यादव, जोसेफ।

                                                                                                        MAY 19, 2025 / 5:52 PM IST

                                                                                                        LSG vs SRH Live Score, IPL Match: आज लखनऊ के लिए करो या मरो का मुकाबला

                                                                                                        आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 19 मई को शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।

                                                                                                          MAY 19, 2025 / 5:50 PM IST

                                                                                                          नमस्कार

                                                                                                          मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।