PBKS vs DC Highlights IPL Match:IPL में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम ने दिल्ली को 207 रन का टारगेट दिया। जिसे दिल्ली ने 19.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
PBKS vs DC Highlights IPL 2025: IPL का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बना पाई। पंजाब ने दिल्ली को 207 रन का टार
PBKS vs DC Highlights IPL 2025: IPL का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बना पाई। पंजाब ने दिल्ली को 207 रन का टारगेट दिया। दिल्ली ने 19.3 ओवर में आसानी से 4 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया। समीर रिजवी ने 25 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेली।
अक्षर पटेल की जगह इस मैच में फाफ डु प्लेसिस कप्तानी कर रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब के प्रियांश आर्य 6 रन, प्रभसिमरन सिंह 28 रन, नेहल वढेरा 16 रन, जोश इंग्लिस 32 रन, श्रेयस अय्यर 54 रन और शंशाक सिंह 11 रन पर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस 44 रन और हरप्रीत बराड़ 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
दिल्ली के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 3 विकेट मिला। विप्रज निगम और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिला। मुकेश कुमार को 1 विकेट मिला। वहीं hiपंजाब के गेंदबाज हरप्रीत बराड़ को 2 विकेट, मार्को जानसन और प्रवीण दुबे को 1-1 विकेट मिला।
टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के फाफ डु प्लेसिस 23 रन, सेदिकुल्लाह अटल 22 रन, करुण नायर 44 रन और केएल राहुल 35 रन बनाकर आउट हुए। ट्रिस्टन स्टब्स 18 रन और समीर रिजवी 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, सूर्यांश शेडगे, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश।
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।