Get App

लाइव ब्लॉग

Rajat Kumar MAY 18, 2025 / 7:30 PM IST

RR vs PBKS Highlights: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को दी मात, प्लेऑफ के करीब पहुंची अय्यर की टीम

RR vs PBKS Highlights: IPL 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने रनों का पहाड़ खड़ा किया है। पंजाब ने 20 ओवर में 219 रन बनाए वहीं राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकासान पर 209 रन ही बना पाई

RR vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर की पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की। पंजाब ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान ने तूफानी शुरुआत की। पर अंत में बाजी पंजाब के हाथ लगी। पंजाब ने इस मैच को 10 रनों से अपने नाम किया।

RR vs PBKS: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया
RR vs PBKS: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया
MAY 18, 2025 / 7:16 PM IST

RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : पंजाब ने 10 रनों से जीता मुकाबला

आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को जीत के लिए 220 रन का टारगेट दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए, जिसमें नेहल वढेरा ने 70 और शशांक सिंह ने नाबाद 59 रन बनाए। राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए। जवाब में राजस्थान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 209 रन ही बना पाई। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरैल ने शानदार पारी खेल पर टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत के साथ ही पंजाब ने प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

    MAY 18, 2025 / 6:56 PM IST

    RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : रोमांचक हुआ मैच

    राजस्थान और पंजाब के बीच चल रहा मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। राजस्थन को जीत के लिए 18 गेंदों मे 41 रनों की जरुरत है। फिलहाल क्रीज पर ध्रुव जुरेल और हेटमार मौजूद हैं। धुव जुरेल 25 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान का स्कोर 17 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 179 रन है।

      MAY 18, 2025 / 6:44 PM IST

      PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 30 गेंदों में 66 रन

      राजस्थान को चौथा झटका लगा है। 13वें ओवर में हरप्रीत बरार ने रियान पराग का बड़ा विकेट झटका। रियान पराग ने 11 गेंदों में 13 रन बनाए हैं। हरप्रीत बरार ने तीन विकेट झटके हैं। फिलहाल राजस्थान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 150 के पार पहुंच गया है। राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंदों में 66 रनों की जरुरत है।

        MAY 18, 2025 / 6:33 PM IST

        RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : 140 के पार पहुंचा राजस्थान का स्कोर

        220 रनों का पीछा कर रही राजस्थान ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। 11वें ओवर में राजस्थान ने तीसरा विकेट गंवाया। कप्तान संजू सैमसन 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अजमतुल्लाह उमरजई ने कैच आउट किया। वहीं 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 140 रनों के पार पहुंच गया है। फिलहाल क्रीज पर ध्रुव जुरेल और रियान पराग मौजूद हैं।

          MAY 18, 2025 / 6:21 PM IST

          RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : राजस्थान का लगा बड़ा झटका

          9वें ओवर में राजस्थान को बड़ा झटका लगा है। धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल आउट हो गए हैं। यशस्वी ने 24 गेंदों मे अपना अर्धशतक जड़। राजस्थान की ओर से फिलहाल क्रीज पर कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग बैटिंग कर रहे हैं। 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 114 रन है।

            MAY 18, 2025 / 6:12 PM IST

            RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : 100 के पार पहुंचा राजस्थान का स्कोर

            8वें ओवर में राजस्थान का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है। राजस्थान की ओर से क्रीज पर कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। यशस्वी जायसवाल 23 गेंदों में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 105 रन है।

              MAY 18, 2025 / 5:57 PM IST

              PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : राजस्थान की तूफानी पारी पर लगा ब्रेक

              पांच ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 75 रनों के पार पहुंच गया है। पांचवे ओवर के चौथी गेंद पर राजस्थान को पहला झटका लगा। हरप्रीत बरार ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे वैभव को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वैभव ने 15 गेंदों में 40 रन बनाए। फिलहाल राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 76 रन है।

                MAY 18, 2025 / 5:42 PM IST

                RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : वैभव-यशस्वी का तूफान

                220 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत धाकड़ हुई है। पहले ओवर में राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अर्शदीप सिंह के ओवर में 22 रन बनाए। उन्होंने अर्शदीप के ओवर में 4 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं दूसरे ओवर में वैभव ने अपने हाथ खोले। इस ओवर में उन्होंने 16 रन बनाए। फिलहाल तीन ओवर में राजस्थान का स्कोरबिना किसी विकेट के नुकसान पर 47 रन है।

                  MAY 18, 2025 / 5:35 PM IST

                  RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : राजस्थान की धाकड़ शुरुआत

                  220 रनों का पीछा करने के लिए राजस्थान की टीम उतर गई है। पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल मे धाकड़ शुरुआत की है। उन्होंने इस ओवर में 4 चौके और ओक छक्का लगाया। अर्शदीप सिंह के इस ओवर में कुल 22 रन आए हैं।

                    MAY 18, 2025 / 5:14 PM IST

                    PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : पंजाब ने खड़ा किया रनों का पहाड़

                    IPL 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का पहाड़ खड़ा किया है। पंजाब की ओर से शशांक सिंह और नेहल वढेरा ने तूफानी पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों ने तूफानी फिफ्टी लगाई। फिलहाल राजस्थान को इस मैच को जीतने के लिए 20 ओवर में 220 रन बनाने होंगे

                      MAY 18, 2025 / 5:05 PM IST

                      RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : 190 के पार पहुंचा पंजाब का स्कोर

                      पंजाब किंग्स के बल्लेबाज काफी धाकड़ बैटिंग कर रहे हैं। 18 ओवर में पंजाब का स्कोर 190 के पार पहुंच गया है। क्रीज पर शशांक सिंह मौजूद हैं। उन्होंने 23 गेंदों में 43 रन बनाए हैं। राजस्थान ने पंजाब के पांच विकेट झटके हैं।

                        MAY 18, 2025 / 4:54 PM IST

                        RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे नेहल वढेरा हुए आउट

                        पंजाब का स्कोर 16वें ओवर में 150 के पार पहुंच गया है। शानदार बल्लेबाजी कर रहे नेहाल का विकेट 16वें ओवर में गिर गया। नेहाल ने 37 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली। फिलहाल पंजाब ने पांच विकेट गंवा दिए हैं। 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 163 है।

                          MAY 18, 2025 / 4:48 PM IST

                          PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : 15 ओवर के बाद इतना हुआ स्कोर

                          पंजाब की टीम ने 15 ओवर में चार विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। नेहल वाधेरा और शशांक सिंह क्रीज पर हैं। नेहल फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रियान पराग ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया।

                            MAY 18, 2025 / 4:38 PM IST

                            RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : नेहल वढेरा की शानदार फिफ्टी

                            पंजाब किंग्स के विकेट गिरने के बीच नेहल वढेरा ने शानदार बल्लेबाजी की है। 13वें ओवर में नेहल वढेरा ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 25 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। फिलहाल नेहल 27 गेंदों में 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 137 रन है।

                              MAY 18, 2025 / 4:28 PM IST

                              PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : पंजाब को बड़ा झटका

                              पंजाब को 11वें ओवर में बड़ा झटका लगा है। 11वें ओवर में रियान पराग ने पंजाब के कप्तान  श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया है। श्रेयस अय्यर ने 22 गेंदों में 46 रन बनाए। 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 115 रन है। फिलहाल  पंजाब की ओर से क्रीज पर नेहल वढेरा और शशांक सिंह मौजूद हैं।

                                MAY 18, 2025 / 4:14 PM IST

                                PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : संभली पंजाब की पारी

                                तीन झटकों के बाद पंजाब की टीम थोड़ी संभली नजर आ रही है। कप्तान श्रेयस अय्यर 19 गेंदों में 25 रन और नेहल वढेरा ने 16 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं नौ ओवर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन है।

                                  MAY 18, 2025 / 4:06 PM IST

                                  RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : राजस्थान के नाम रहा पावर प्ले

                                  पावर प्ले के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 58 रन है। पावर प्ले में राजस्थान ने तीन अहम विकेट अपने नाम किए। फिलहाल पंजाब की ओर से क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा मौजूद हैं। श्रेयस अय्यर 13 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                    MAY 18, 2025 / 3:57 PM IST

                                    PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : पंजाब की खराब शुरुआत

                                    पंजाब को चार ओवर में तीन झटके लगे हैं। पंजाब की ओर से बैटिंग करने आए प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और मिचेल ओवर आउट हो गए हैं। फिलहाल क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर और  नेहल वढेरा मौजूद हैं। पांच ओवर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 48 रन है।

                                      MAY 18, 2025 / 3:47 PM IST

                                      PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : पंजाब का गिरा दूसरा विकेट

                                      दूसरे ओवर में विकेट गिरने के बाद भी पंजाब की धाकड़ बैटिंग जारी है। तीसरे ओवर में प्रभसिमरन ने अपने हाथ खोले हैें। उन्होंने इस ओवर में शानदार छक्का लगाया। वहीं तीसरे ओवर की आकरी गेंद पर मिचेल ओवर आउट हो गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। फिलहाल तीन ओवर के बाद पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 33 रन है।

                                        MAY 18, 2025 / 3:41 PM IST

                                        PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : पंजाब को लगा बड़ा झटका

                                        पंजाब किंग्स को दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा है। धाकड़ बल्लेबाजी प्रियांश आर्या आउट हो गए हैं।  उनका विकेट तुषार देशपांडे ने लिया। दो ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 19 रन है।

                                          MAY 18, 2025 / 3:35 PM IST

                                          RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : पहले ओवर में आए 11 रन

                                          पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। फिलहाल पंजाब की ओर से बैटिंग करने प्रियाशं आर्या और प्रभसिमरन सिंह उतरे हैं। राजस्थान की ओर से पहला ओवर फजलहक फारूकी ने किया। पहले ओवर के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 11 रन है।

                                            MAY 18, 2025 / 3:22 PM IST

                                            PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : पंजाब की प्लेइंग इलेवन

                                            श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वाधेरा, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार।

                                              MAY 18, 2025 / 3:13 PM IST

                                              PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : संजू सैमसन की हुई वापसी

                                              संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी।

                                                MAY 18, 2025 / 3:02 PM IST

                                                RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : पंजाब ने जीता टॉस

                                                IPL 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं पंजाब की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी। पंजाब के लिए ये मुकाबला प्लेऑफ के हिसाब से बेहद अहम है वहीं राजस्थान की टीम के लिए ये मैच सम्मान की लड़ाई है।

                                                  MAY 18, 2025 / 2:57 PM IST

                                                  RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

                                                  पंजाब और राजस्थान के बीच 29 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो पंजाब की टीम आगे नजर आती है। 29 मैचों में से 16 बार PBKS विनर रही है, जबकि 13 मैच में RR की जीत हुई है। इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो पंजाब का हाईएस्ट स्कोर 223 और राजस्थान का 226 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो PBKS का 124 और RR का 112 रहा है।

                                                    MAY 18, 2025 / 2:46 PM IST

                                                    PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : पंजाब के लिए बेहद अहम मुकाबला

                                                    बता दें कि इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी थी। वहीं राजस्थान ने 12 मैचों में से सिर्फ 3 ही जीते हैं जबकि 9 मैच हारे हैं। वहीं पंजाब ने 11 में से 7 मैच जीते हैं, 15 अंकों के साथ वह प्वॉइंट्स टेबल में में तीसरे नंबर पर है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर श्रेयस अय्यर की टीम प्लेऑफ की टिकट कंफर्म करना चाहेगी।

                                                      MAY 18, 2025 / 2:39 PM IST

                                                      RR vs PBKS IPL 2025 Live Score: राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

                                                      यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, संदीप शर्मा और युद्धवीर सिंह चरक

                                                        MAY 18, 2025 / 2:27 PM IST

                                                        RR vs PBKS IPL 2025 Live Score: पंजाब की प्लेइंग इलेवन

                                                        श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्को यानसन, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार। इम्पैक्ट प्लेयर : प्रभसिमरन सिंह।

                                                          MAY 18, 2025 / 2:26 PM IST

                                                          PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : राजस्थान की पूरी

                                                          संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा।

                                                            MAY 18, 2025 / 2:26 PM IST

                                                            PBKS vs RR IPL 2025 Live Score : पंजाब की पूरी टीम

                                                            जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, सूर्यांश शेडगे, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश।

                                                              MAY 18, 2025 / 2:25 PM IST

                                                              RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : पंजाब और राजस्थान के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला

                                                              आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 18 मई को शाम 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

                                                                MAY 18, 2025 / 2:25 PM IST

                                                                RR vs PBKS IPL 2025 Live Score : नमस्कार

                                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।