SRH vs DC Highlights Score: IPL 2025 का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बारिश की दोनों टीमों के बीच मुकाबला रद्द कर दिया गया है, दोनों टीमों के 1-1 पॉइंट्स मिले। पहले बैटिंग करने आई दिल्ली ने हैदराबाद को जीत के लिए 134 रन का टारगेट दिया था। बारिश की वजह से हैदराबाद की बैटिंग शुरू नहीं हो पाई। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रद्द कर दिया गया
SRH vs DC Highlights Score IPL 2025: IPL 2025 का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बारिश की दोनों टीमों के बीच मुकाबला रद्द कर दिया गया है, दोनों टीमों के 1-1 पॉइंट्स मिले। मैच रद्द होने के बाद हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की र
SRH vs DC Highlights Score IPL 2025: IPL 2025 का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बारिश की दोनों टीमों के बीच मुकाबला रद्द कर दिया गया है, दोनों टीमों के 1-1 पॉइंट्स मिले। मैच रद्द होने के बाद हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली 11 मैचों में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है तो वहीं हैदराबाद 11 मैचों में 7 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई दिल्ली को लगातार झटके लगते रहे। 20 ओवर में 7 विकेट खोकर दिल्ली की टीम 133 रन बना पाई। दिल्ली ने हैदराबाद को जीत के लिए 134 रन का टारगेट दिया था। बारिश की वजह से हैदराबाद की बैटिंग शुरू नहीं हो पाई। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रद्द कर दिया गया।
दोनों टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले दिल्ली ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को लगातार झटके लग रहे थे। दिल्ली के करुण नायर (0),अभिषेक पोरेल 8 रन, केएल राहुल 10 रन, विपराज निगम 18 रन, फाफ डु प्लेसिस 3 रन और आशुतोष शर्मा 41 रन बनाकर आउट हुए। ट्रिस्टन स्टब्स 41 रन बनाकर नाबाद रहे।
हैदराबाद के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पैट कमिंस ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर,सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।