आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज आज 22 मार्च को होगा। लीग का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। मैच में दौरान कमेंटेटर्स भी रोमांच बढ़ाने में काफी बड़ा रोल निभाते हैं। आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा शुक्रवार को की गई। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम शामिल नहीं था, जो सबके लिए चौंकाने वाली बात रही। इरफान पठान पिछले कुछ सीजन से कमेंट्री पैनल का अहम हिस्सा थे।
कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने की थी शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "इरफान पठान को कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने की वजह से कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है। कई खिलाड़ियों ने उनकी कमेंट्री को लेकर शिकायत की थी और आरोप लगाया था कि वे निजी कमेंट कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान एक भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान की कमेंट्री से इतना नाराज हो गया कि उसने उनका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया। पिछले दो सालों से वह कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चला रहे थे, जो सिस्टम को पसंद नहीं आया।"
इससे पहले इन पर लगे है आरोप
इरफान पठान से पहले संजय मांजरेकर जैसे जाने-माने कमेंटेट को भी खिलाड़ियों की शिकायतों का सामना करना पड़ा है। खिलाड़ियों ने उनकी ऑन-एयर कमेंट्री पर आपत्ति जताई, जिससे दोनों को अपनी कमेंट्री की जिम्मेदारियों से हटना पड़ा। संजय मांजरेकर को 2020 में बीसीसीआई के कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था। बाद में उनकी वापसी हो गई है।
मांजरेकर ने फैसले के बाद एक्स पर लिखा था, "मैं कमेंट्री को हमेशा सम्मान की तरह देखता हूं, न कि अधिकार की तरह। यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वे मुझे रखना चाहते हैं या नहीं, और मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं। शायद वे मेरे हालिया काम से खुश नहीं थे और मैं इसे एक पेशेवर की तरह स्वीकार करता हूं।"