MS Dhoni: भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी की फैंन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व कप विजेता एमएस धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर हैं, जिसके चलते उन्हें 'कैप्टन कूल' कहा जाता है। अब महेंद्र सिंह धोनी ने 'कैप्टन कूल' नाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन किया है। धोनी ने 5 जून को 'कैप्टन कूल' नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर कराने के लिए ट्रेड मार्क्स रजिस्ट्री पोर्टल पर आवेदन किया है।
पिछले कुछ सालों में 'कैप्टन कूल' के नाम से जाने जाते हैं। 'कैप्टन कूल' एमएस धोनी की पहचान बन चुका है। धोनी मैदान पर किसी भी सिचुएशन में अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। धोनी की ये सबसे बड़ी ताकत है। धोनी ने अपने शांत लीडरशीप से टीम को बड़ी जीत दिलाई है। इसमें 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की जीत हो, 2011 का वनडे विश्व कप हो या 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जैसे कई ट्रॉफी शामिल है।
इन खिलाड़ीयों ने भी करवाया है ट्रेडमार्क
ब्रांडिंग के मकसद से किसी नाम या शब्द को ट्रेडमार्क कराना आजकल कई बड़े सेलिब्रिटी के बीच आम बात हो गई है। धोनी से पहले भी कई फेमल खिलाड़ियों ने अपना ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। माइकल जॉर्डन ने 'एयर जॉर्डन' ब्रांड और अपने मशहूर "जंपमैन" लोगो के जरिए अपनी बिजनेस समझदारी का शानदार उदाहरण पेश किया है। इसी तरह, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी 'वन8' ब्रांड का इस्तेमाल कपड़ों से लेकर रेस्टोरेंट तक कई क्षेत्रों में अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।
वहीं फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी "CR7" नाम को ट्रेडमार्क कर एक मजबूत ब्रांड बनाया है, जिसका इस्तेमाल वह अपने बड़े और सफल बिजनेस नेटवर्क में करते हैं।
ट्रेडमार्क मिलने से खिलाड़ियों को अपने नाम, पहचान या ब्रांड को कानूनी रूप से सुरक्षित रखने का अधिकार मिल जाता है। इससे कोई और व्यक्ति अगर बिना अनुमति उनका नाम या लोगो इस्तेमाल करता है, तो उस पर आसानी से कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। यह सुविधा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काम आती है, जिससे खिलाड़ी अपना ब्रांड विदेशों में भी बेझिझक आगे बढ़ा सकते हैं और उनकी पहचान हर जगह सुरक्षित बनी रहती है।
आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेलते हैं धोनी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी एमएस धोनी एक मजबूत बिजनेस और क्रिकेट ब्रांड बने हुए हैं। धोनी अभी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है।