Rinku Singh BSA, Education : भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी रिंकू सिंह अब सिर्फ मैदान में ही नहीं बल्कि सरकारी ऑफिस में भी एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। रिंकू सिंह अब सरकारी अधिकारी बन गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA)के पद पर नियुक्त किया है। वहीं रिंकू सिंह के बीएसए के पद पर तैनाती दिए जाने के ऐलान के साथ ही उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को लेकर भी चर्चा शुरु हो गई है।
रिंकू सिंह के एजुकेशन पर उठे सवाल
दरअसल, बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर सीधी भर्ती लोक सेवा आयोग की ओर से की जाती है। इसकी निर्धारित योग्यता पीजी है, जबकि रिंकू सिंह अभी हाईस्कूल भी नहीं हैं। रिंकू सिंह ने कक्षा 9 तक ही पढ़ाई की है। अब ये सवाल उठ रहा है कि आखिर रिंकू सिंह की नियुक्ति इस पद पर कैसे हो गई? बता दें कि रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार की उस नीति के तहत सरकारी नौकरी मिलने जा रही है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी पद दिए जाते हैं। खेल में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें यह अवसर मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकू उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके सभी दस्तावेजों की जांच के बाद चयन किया गया है।
कमाल की है रिंकू की कहानी
रिंकू सिंह की कहानी आज के युवाओं के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है। अलीगढ़ के एक साधारण परिवार से आने वाले रिंकू के पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे और रिंकू भी उनका हाथ बंटाते थे। पैसों की कमी के कारण उन्हें नौवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने जो मुकाम हासिल किया, वह लाखों लोगों को प्रेरित करता है। अब जब उन्हें सरकारी पद पर नियुक्त किया गया है, तो उनसे जनहित के कामों में भागीदारी की उम्मीद की जा रही है। अधिकारी मानते हैं कि इस तरह की नियुक्तियाँ युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
हाल ही में हुई है क्रिकेटर की सगाई
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बेहतरीन खेल दिखाकर खास पहचान बनाई। उन्होंने भारत के लिए अब तक दो वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं और केकेआर टीम का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। निजी ज़िंदगी की बात करें तो हाल ही में उन्होंने सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई की थी, हालांकि अब किसी कारणवश उनकी शादी टल गई है। राजनीतिक परिवार से जुड़े रिश्तों के चलते उनकी नई सरकारी नियुक्ति को लेकर चर्चा जरूर हुई, लेकिन इन सबके बीच उनके घरवालों और चाहने वालों में खुशी का माहौल है।