स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित भारतीय टीम का पहला बैच बुधवार (15 अक्टूबर) को नई दिल्ली एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ। वहां टीम को 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। कोहली और रोहित के साथ टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य भी ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए।
इस दौरान कप्तानी बदलने के बाद गिल और रोहित शर्मा का पहली बार आमना सामना हुआ। वहीं, वनडे टीम के नए उप-कप्तान श्रेयस अय्यर बस में कोहली के बगल में बैठे दिखे। BCCI ने अपने X सोशल मीडिया हैंडल पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है। इसमें भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल से मुलाकात की और उन्हें गले लगाया।
वीडियो की शुरुआत में शुभमन ने रोहित के कंधे पर हाथ रखा। फिर पूर्व कप्तान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "अरे हीरो, क्या हाल है भाई?" वहीं, रोहित और कोहली ने एक-दूसरे को नमस्ते करते हुए और फिर गले मिलते हुए भी हल्के-फुल्के अंदाज में कुछ पल बिताए।
इसके बाद पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी। इस फॉर्मेट के विशेषज्ञ 22 अक्टूबर को रवाना होंगे। टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी। वनडे सीरीज में सभी की निगाह रोहित और कोहली के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी। इन दोनों के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। यह दोनों खिलाड़ी पहले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत के बाद गंभीर ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि उन्होंने 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में इन दोनों के खेलने की संभावनाओं के बारे में कुछ नहीं कहा।
गंभीर ने सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "वनडे विश्व कप अभी ढाई साल दूर है। वर्तमान में रहना बहुत जरूरी है। जाहिर है वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वे वापसी कर रहे हैं। उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काफी उपयोगी साबित होगा।"