IND vs SA: दूसरे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर

IND vs SA 2nd T20I Playing 11: न्यू चंडीगढ़ में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। दिन में अधिकतम तापमान करीब 23°C तक जा सकता है, जबकि रात में तापमान गिरकर लगभग 7°C तक पहुँच सकता है

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 10:42 PM
Story continues below Advertisement
IND vs SA 2nd T20I Playing 11: दूसरे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा T20 इंटरनेशनल खेलेगा। ये मुकाबला मुकाबला महाराजा यादविंद्र क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में खेला जाएगा। कटक में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से मात दी है। वहीं दूसरे मुकाबले में सबकी नजर पिच पर होगी। इसके साथ ही भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में अपनी पुरानी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन पारी खेली थी। इस मुकाबले में शुभमन गिल पर नजर होगी। दोनों ही बल्लेबाजों से बेहतरीन पारी खेलने की उम्मीद होगी। आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

शुभमन गिल पर होगी नजर

भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच अपनी विनिंग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। वहीं इस मैच में सबकी नजरें शुभमन गिल पर होंगी। सितंबर में एशिया कप के दौरान टी20 टीम में वापस आने के बाद से शुभमन गिल अपनी लय नहीं पकड़ पा रहे हैं और ये बात चर्चा में बनी हुई है। टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें लगातार टॉप ऑर्डर में मौका दे रहा है, जबकि संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हुए हैं। इसके बावजूद गिल अभी तक कोई बड़ी या यादगार पारी नहीं खेल पाए हैं, जिसकी वजह से अब उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ गया है।


कप्तान से बेहतरीन पारी खेलने की उम्मीद

कप्तान सूर्यकुमार यादव भी चर्चा में हैं क्योंकि उनका फॉर्म पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव में रहा है, जिससे आने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले सवाल बढ़ गए हैं। भारत की बैटिंग लाइनअप अब नंबर 8 तक मजबूत हो गई है और टीम बहुत ही आक्रामक अंदाज में खेल रही है। वहीं, चोट से लौटे हार्दिक पांड्या ने पहले मैच में 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए और गेंदबाजी में भी योगदान दिया, जिससे उन्होंने अपनी अहमियत फिर साबित कर दी।

कैसा होगा मौसम

न्यू चंडीगढ़ में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। दिन में अधिकतम तापमान करीब 23°C तक जा सकता है, जबकि रात में तापमान गिरकर लगभग 7°C तक पहुँच सकता है।

कैसी है न्यू चंडीगढ़ की पिच

न्यू चंडीगढ़ का महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहली बार किसी मेन्स इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेगा। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए अच्छी मानी जाती है। तेज आउटफील्ड की वजह से शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने का अच्छा मौका मिलेगा। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर खेल में ज्यादा असर दिखा सकते हैं, खासकर दूसरी पारी में। कुल मिलाकर, इस पिच पर बल्लेबाजो को गेंदबाजों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा फायदा मिल सकता है।

टॉस जीतकर क्या करना चाहिए

दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना को देखते हुए, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे T20I में टॉस जीतने वाली टीम के लिए सबसे बेहतर फैसला पहले गेंदबाजी करना होगा। अगर वे विरोधी टीम को 180–190 रन के आसपास रोक पाने में सफल होते हैं, तो ओस की मदद से दूसरी पारी में रन बनाना काफी आसान हो जाएगा और उनकी जीत की संभावना भी बढ़ जाएगी।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लूथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।