भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब दोनों खिलाड़ी केवल वनडे फॉर्मेट खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली और रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शेन वॉटसन ने कहा, कोहली और रोहित के लिए अब वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि वे इस समय केवल एक ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं। आज टी20 का दबदबा बढ़ गया है और भारत के लगातार टेस्ट मैच खेलने से वनडे क्रिकेट के लिए समय कम रह गया है।
रोहित-विराट के लिए हो सकती है चुनौती
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे। फैंस दोनों के मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वॉटसन ने ‘जियोस्टार’ से बातचीत में कहा, "विराट और रोहित के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल एक ही फॉर्मेट खेलना एक बड़ी चुनौती होगी। बेहतरीन गेंदबाजों का सामना करने के लिए उन्हें अपने खेल में कुछ बदलाव कर कौशल को और निखारना होगा।"
वाटसन ने आगे कहा, “दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों का सामना करने के लिए सही लय हासिल करने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन विराट और रोहित दोनों शानदार वनडे बल्लेबाज हैं। उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटने और सही तालमेल पाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, क्योंकि उनकी क्लास और निरंतरता वाकई अद्वितीय है।”
दोनों ही चैंपियन खिलाड़ी
वाटसन ने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए सिर्फ एक प्रारूप में खेलते हुए अपने प्रदर्शन को लगातार बनाए रखना आसान नहीं होता। इसका उदाहरण भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन हैं, जो कप्तानी करने के कुछ समय बाद ही वनडे टीम से बाहर हो गए। वाटसन ने कहा, "लेकिन किसी चैंपियन खिलाड़ी की क्षमता को कभी कम नहीं आंका जा सकता और विराट व रोहित ऐसे ही खिलाड़ी हैं। उन्हें तैयार होने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन जब वे लय में आ जाएंगे, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।”
भारत के अजेय रिकॉर्ड को तोड़ सकता है
भारत इस साल वनडे में अजेय रहा है, लेकिन वॉटसन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया उसे रोक सकता है। वॉटसन ने कहा, “क्या ऑस्ट्रेलिया इस अपराजित रिकॉर्ड को तोड़ सकता है? हां लेकिन इसके लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा, क्योंकि भारत इस वक्त शानदार फॉर्म में है। यह सीरीज निश्चित रूप से देखने लायक होगी।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।