Smriti Mandhana Wedding: टल गई स्मृति मंधाना की शादी, क्रिकेटर के पिता की बिगड़ी तबीयत...अस्पताल में भर्ती

Smriti Mandhana Wedding: पिछले कुछ दिनों से शादी से जुड़ी रस्में—जैसे मेहंदी, हल्दी और संगीत—धूमधाम से चल रही थीं, जिससे माहौल पहले ही काफी उत्साहभरा हो गया था। इस पूरे सेलिब्रेशन को और मज़ेदार बनाने के लिए कपल ने एक फ्रेंडली ब्राइड टीम बनाम ग्रूम टीम क्रिकेट मैच भी रखा था, जिसने मेहमानों को खूब हंसाया और खुश कर दिया था

अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद लिया फैसला

भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी उनके पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण फिलहाल टाल दी गई है। इस बात की पुष्टि मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने की है। रिपोर्ट के मुताबिक मंधाना के मैनेजर ने बताया, “स्मृति मंधाना के पिता आज सुबह से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। उन्हें सांगली के एक अस्पताल में ले जाया गया है और अभी वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कई टेस्ट किए जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “स्मृति ने साफ कहा था कि इन हालात में वह शादी नहीं करना चाहतींइसलिए शादी को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है।”

पिता की बिगड़ी तबीयत

जानकारी के मुताबिक, सुबह नाश्ते के वक्त मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ गई थी लेकिन जब उसमें सुधार नहीं हुआ तो उन्हें तुरंत ही सांगली के सर्वहित अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी, जो रविवार 23 नवंबर को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में होनी थी, अब टाल दी गई है। नई तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है


फिलहाल टल गई शादी 

स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने कहा, “आज सुबह नाश्ता करते समय श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ गई। हमें लगा कि वो ठीक हो जाएंगे। इसलिए हमने थोड़ी देर इंतज़ार किया, लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्मृति अपने पिता के बहुत ज़्यादा करीब हैं। इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि जब तक उनके पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, तब तक वह शादी नहीं करेंगी।”

पिछले कुछ दिनों से शादी से जुड़ी रस्मेंजैसे मेहंदी, हल्दी और संगीतधूमधाम से चल रही थीं, जिससे माहौल पहले ही काफी उत्साहभरा हो गया था। इस पूरे सेलिब्रेशन को और मज़ेदार बनाने के लिए कपल ने एक फ्रेंडली ब्राइड टीम बनाम ग्रूम टीम क्रिकेट मैच भी रखा था, जिसने मेहमानों को खूब हंसाया और खुश कर दिया था। स्मृति मंधाना की शादी से जुड़े जश्न में उनकी कई साथी खिलाड़ीजैसे जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, शैफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, शिवाली शिंदे और ऋचा घोषभी शामिल हुई थीं। हल्दी सेरेमनी के दौरान स्मृति का टीममेट्स के साथ खुशी से डांस करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।