IND vs ENG: भारतीय टीम इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इस सीरीज में अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं, तीनों ही मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है। इस सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को लेकर बड़ी खबर आई है। रिपोट्स के मुताबिक भारतीय टीम गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की जगह भारतीय टीम की ओर से इस मैच में एक 24 साल का युवा तेज गेंदबाज अपना डेब्यू कर सकता है। आइए जानते हैं कौन है ये तेज गेंदबाज
इस मैच में कर सकते है डेब्यू
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज भारत और इंग्लैड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू कर सकते हैं। अंशुल कंबोज को चोटिल आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। TOI रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शदीप और आकाश दीप के चोटिल होने के चलते वे चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिल सकता है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान आकाश दीप चोट लगी थी। वहीं अर्शदीप सिंह ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।
पूरी सीरीज नहीं खेलेंगे बुमराह
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि, "जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप आखिरी दो टेस्ट मैचों में एक साथ नहीं खेलेंगे।" इस दौरे से पहले ही यह तय हो गया था कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। अब आकाश दीप की पीठ की दर्द होने के कारण दोनों को एक साथ अंतिम एकादश में शामिल करना संभव नहीं लग रहा। रिपोट के मुताबिक, "अगर बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलते हैं तो आकाश दीप बाहर बैठेंगे और ओवल टेस्ट में आकाश, बुमराह की जगह लेंगे।" बता दें आकाश दीप ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट अपने नाम किए थे।
अंशुल कंबोज ने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं और 486 रन भी बनाए हैं। हाल ही में अंशुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की ओर से दो टेस्ट मैच मुकाबले खेले थे, जहां उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। अंशुल कंबोज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच में एक विकेट लिया था, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा, उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए।