दक्षिण कोरिया की गेमिंग दिग्गज कंपनी क्राफ्टन (Krafton) IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इस कंपनी ने PUBG और BGMI जैसे पॉपुलर गेम्स बनाए हैं। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह मेनस्ट्रीम स्पोर्ट्स ओनरशिप में Krafton की अब तक की पहली एंट्री हो सकती है।
Krafton के लिए यह डील भारत में उसकी लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा बन सकती है। 2020 में PUBG पर भारत सरकार के बैन के बाद कंपनी ने खासतौर पर भारत के लिए गेम BGMI लॉन्च किया। यह अब देश के सबसे ज्यादा डाउनलोड और कमाई करने वाले मोबाइल गेम्स में शामिल है।
Rajasthan Royals में हिस्सेदारी लेने से Krafton गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स से आगे बढ़कर मेनस्ट्रीम स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखेगी। इससे डिजिटल एंटरटेनमेंट और लाइव स्पोर्ट्स के बीच की पारंपरिक सीमाएं और कमजोर होंगी।
Rajasthan Royals के लिए क्यों अहम समय
यह संभावित निवेश राजस्थान रॉयल्स के लिए भी बेहद अहम वक्त पर आ रहा है। फ्रेंचाइजी इस समय व्यापक स्टेक-सेल प्रोसेस के बीच है। इसमें नए माइनॉरिटी निवेशकों को शामिल करने से लेकर बहुमत हिस्सेदारी बेचने तक के विकल्पों पर विचार हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स का वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा आंका जा रहा है। यह इसे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद लीग की सबसे मूल्यवान टीमों में शामिल करता है।
राजस्थान रॉयल्स फिलहाल Manoj Badale की कंपनी Emerging Media के नियंत्रण में है, जिसके पास करीब 65% हिस्सेदारी है। इसके अलावा RedBird Capital और Lachlan Murdoch जैसे बड़े वैश्विक निवेशक भी फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं।
ऐसे में किसी भी नए सौदे के लिए पूरे कंसोर्टियम की सहमति जरूरी होगी, क्योंकि सभी निवेशकों की रणनीतिक प्राथमिकताएं अलग-अलग हैं।
IPL में बढ़ती वैश्विक दिलचस्पी
Krafton के अलावा कुछ अन्य वैश्विक फंड्स भी Rajasthan Royals में निवेश के मौके तलाश रहे हैं। यह दिखाता है कि IPL अब भी लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए एक मजबूत और आकर्षक प्लेटफॉर्म बना हुआ है।
IPL ओनरशिप में बदलाव का दौर
इस डील का टाइमिंग भी खास है। एक और IPL फ्रेंचाइजी Royal Challengers Bangalore भी इस समय बिक्री की प्रक्रिया में है। इसमें Serum Institute के Adar Poonawalla संभावित खरीदारों में बताए जा रहे हैं। एक ही समय में दो बड़ी टीमों में संभावित हिस्सेदारी बदलाव IPL के ओनरशिप स्ट्रक्चर में नए दौर के बदलाव और कंसोलिडेशन की ओर इशारा करता है।
इस खबर को सबसे पहले स्वतंत्र खेल पत्रकार Venkat Ananth ने रिपोर्ट किया था, जिसकी अलग से पुष्टि भी की गई है। CNBC-TV18 ने 4 दिसंबर को Rajasthan Royals और Krafton India के मैनेजमेंट से संपर्क किया था, लेकिन दोनों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।