Credit Cards

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, टेस्ट क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से लिया संन्यास

Rohit Sharma Retirement from Test Cricket: इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत के पास एक नया टेस्ट कप्तान होगा। संभावित उम्मीदवार जसप्रीत बुमराह, लोकेश राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत हो सकते हैं। जून 2024 में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था

अपडेटेड May 07, 2025 पर 8:06 PM
Story continues below Advertisement
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की कप्तानी की।

'हिट मैन' के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इससे क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनके भविष्य को लेकर सभी अटकलें खत्म हो गईं। शर्मा वनडे क्रिकेट का हिस्सा बने रहेंगे। 38 वर्षीय रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट में 12 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरीज की मदद से 40.57 के एवरेज से 4301 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।'

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की कप्तानी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछली सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्डर-गावस्कर सीरीज के अलावा कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा। इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत के पास एक नया टेस्ट कप्तान होगा। इसके लिए संभावित उम्मीदवार जसप्रीत बुमराह, लोकेश राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत हो सकते हैं।


Neeraj Chopra Classic 2025: नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कीमतें और तारीख समेत सभी डिटेल्स

पिछले साल जून में टी20 से लिया था संन्यास

जून 2024 में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। उनकी यह घोषणा भारत के दूसरी बार टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद सामने आई थी। भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद पहले विराट कोहली ने और फिर रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। शर्मा ने कहा था, 'मुझे अंदर से जो सही लगता है मैं वह करने की कोशिश करता हूं। जब भी मैंने टीम की कप्तानी की है, मेरा यही स्वभाव रहा है। मैं जो अंदर से महसूस करता हूं, वही करना चाहता हूं। मैं अतीत और भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचता...मैंने नहीं सोचा था कि मैं टी20 से संन्यास ले लूंगा, लेकिन ऐसी स्थिति आई और मुझे लगा कि यह मेरे लिए बिल्कुल सही समय है। कप जीतकर अलविदा कहने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।