दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज शुभमन गिल अब टीम इंडिया की नई जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। खबरों के मुताबिक, वे रोहित शर्मा की जगह भारत की वनडे टीम के नए कप्तान बन सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की शनिवार (4 अक्टूबर) की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि, इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टीम का हिस्सा रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो सकता हा बड़ा बदलाव
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी। इस दौरे को 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को तौर पर भी देखा जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और वो फिलहाल केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए सेलेक्टर रोहित शर्मा के साथ-साथ टीम के फ्यूचर को लेकर भी प्लान कर रहे हैं।
2027 वर्ल्ड कप की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, चयनकर्ताओं की योजना है कि गिल को आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2027 के लिए कप्तान बनाया जाए। इसी वजह से उन्हें अब से कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि वे टीम को भविष्य के लिए तैयार कर सकें। इस फैसले का उद्देश्य टीम में नई ऊर्जा और अगली पीढ़ी का नेतृत्व तैयार करना है। गिल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिना जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान के रूप में वे टीम इंडिया को किस ऊंचाई तक ले जाते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल से बातचीत की है और उन्हें बताया है कि वे चाहते हैं कि गिल 2027 में दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी संभालें। यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गिल शनिवार को चयन बैठक में भी मौजूद थे। गिल इस समय भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं और उन्हें हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए भारत का उप-कप्तान बनाया गया था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब जीता था।
अब चयनकर्ता गिल को वनडे टीम की कमान सौंपकर उन्हें आने वाले समय के लिए मुख्य लीडर के रूप में तैयार करना चाहते हैं। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन और शांत स्वभाव के कारण उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में नहीं होंगे ऋषभ पंत
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2025 में कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेला था। टाइम्स ऑफ इंडिया की 4 अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार, 28 वर्षीय पंत अब भी मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान लगी पैर की चोट से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। इसी कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं का मानना है कि पंत को जल्दबाज़ी में खिलाने के बजाय उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए समय देना ज़रूरी है। उम्मीद की जा रही है कि वह आने वाले महीनों में मैदान पर वापसी कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल उनका ध्यान रिहैब और रिकवरी पर रहेगा।
ऋषभ पंत की वापसी में अभी लगेगा थोड़ा समय
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत ने पिछले महीने मुंबई में एक्सपर्ट से सलाह ली थी। हालांकि, उनकी रिकवरी उम्मीद से धीमी चल रही है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “उनका रिकवरी बहुत धीमी गति से हो रहा है।” जानकारी के अनुसार, रुड़की के रहने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज, अब अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में वापसी कर सकते हैं। टीम मैनेजमेंट फिलहाल उन्हें पूरा आराम और समय देना चाहता है ताकि वे पूरी तरह फिट होकर मैदान पर मजबूत वापसी कर सकें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।