Squash World Cup: हांगकांग को हराकर भारत ने पहली बार जीता वर्ल्ड कप, फाइनल में ऐसे हासिल की जीत

Squash World Cup: फाइनल में भारतीय टीम ने टॉप सीडेड हांगकांग को 3-0 से मात दी और पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। पहले मैच में जोशना चिनप्पा ने का यी ली को 3-1 से हराया। इसके बाद अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को सीधे सेटों में 3-0 से मात दी। आखिरी मुकाबले में अनाहत सिंह ने टोमैटो हो को 3-0 से हराकर भारत की जीत पक्की कर दी

अपडेटेड Dec 14, 2025 पर 11:15 PM
Story continues below Advertisement
स्क्वॉश वर्ल्ड कपः भारत ने पहली बार जीता वर्ल्ड कप, फाइनल में हांगकांग को दी मात

Squash World Cup : टीम इंडिया ने रविवार को फाइनल मुकाबले में हांगकांग को हराकर अपना पहला SDAT स्क्वैश वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीत लिया। यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक जीत रही। फाइनल में भारतीय टीम ने टॉप सीडेड हांगकांग को 3-0 से मात दी और पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। पहले मैच में जोशना चिनप्पा ने का यी ली को 3-1 से हराया। इसके बाद अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को सीधे सेटों में 3-0 से मात दी। आखिरी मुकाबले में अनाहत सिंह ने टोमैटो हो को 3-0 से हराकर भारत की जीत पक्की कर दी।

फाइनल में भारतीय टीम ने टॉप सीडेड हांगकांग को 3-0 से मात दी और पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। पहले मैच में जोशना चिनप्पा ने का यी ली को 3-1 से हराया। इसके बाद अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को सीधे सेटों में 3-0 से मात दी। आखिरी मुकाबले में अनाहत सिंह ने टोमैटो हो को 3-0 से हराकर भारत की जीत पक्की कर दी। इससे पहले शनिवार को मेजबान भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बार की चैंपियन मिस्र टीम को 3-0 से हराया था और पहली बार स्क्वैश वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी।

दूसरी वरीयता प्राप्त भारत का सामना अब एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में होने वाले खिताबी मुकाबले में हांगकांग चीन से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग ने जापान को कड़े मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।सेमीफाइनल में भारत ने शानदार शुरुआत की। नेशनल चैंपियन वेलवन सेंथिलकुमार ने इब्राहिम एल्काबानी को 7-1, 7-3, 7-6 से हराकर टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। इसके बाद भारत की टॉप रैंक महिला खिलाड़ी अनाहत सिंह ने कड़े मुकाबले में नूर हेकल को हराकर भारत की बढ़त और बढ़ा दी।

मिस्र की टीम दबाव में आ गई थी और फिर अभय सिंह ने जीत पर मुहर लगा दी। एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता अभय सिंह ने चार गेम के रोमांचक मैच में एडम हवाल को हराकर भारत के लिए 3-0 की जीत पक्की की। इस जीत से घरेलू दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।