Lionel Messi: T20 वर्ल्ड कप देखने भारत आएंगे मेसी! जय शाह ने दिया टीम इंडिया का ये खास गिफ्ट

मेसी ने सबसे पहले हाथ हिलाकर स्टेडियम में मौजूद फैंस का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज के साथ किक मारकर दर्शकों की ओर फुटबॉल उछाली, जिसमें से एक किक सीधे स्टेडियम के दूसरे माले तक पहुंच गई। इस दौरान मेसी ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेलकर माहौल को और यादगार बना दिया

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 5:53 PM
Story continues below Advertisement
सोमवार को मेसी का दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सम्मान किया गया।

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के 'GOAT इंडिया टूर' पर हैं। वहीं सोमवार को लियोनेल मेसी राजधानी दिल्ली पहुंचे। स्टार फुटबॉलर का दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सम्मान किया गया। इस मौके पर उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की गई। आईसीसी चेयरमैन जय शाह सोमवार को लियोनेल मेसी के GOAT इंडिया टूर के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने फुटबॉल स्टार मेसी से मुलाकात की और भारत व अमेरिका के बीच होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच के लिए उन्हें आमंत्रित किया। जय शाह ने मेसी को मैच का टिकट दिया और साथ ही मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल को भारतीय क्रिकेट टीम की खास तौर पर बनाई गई जर्सी भी भेंट की।

भारत के लिए मेसी ने कही ये बात 

वहीं दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में लियोनेल मेसी ने कहा कि, वह भारत में मिले प्यार और अपनापन के लिए सभी का दिल से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में बिताया गया समय उनके लिए बेहद खूबसूरत अनुभव रहा। मेसी ने आगे कहा, “हम यहां से बहुत सारा प्यार और स्नेह अपने साथ लेकर जा रहे हैं। हम जरूर फिर से भारत आएंगे। उम्मीद है कि किसी दिन मैच खेलने के लिए या किसी और मौके पर दोबारा यहां आने का मौका मिलेगा। इस शानदार प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”

मेसी ने सबसे पहले हाथ हिलाकर स्टेडियम में मौजूद फैंस का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज के साथ किक मारकर दर्शकों की ओर फुटबॉल उछाली, जिसमें से एक किक सीधे स्टेडियम के दूसरे माले तक पहुंच गई। इस दौरान मेसी ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेलकर माहौल को और यादगार बना दिया।


भारत में होगा टी20 वर्ल्ड कप 

बता दें कि आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद टीम इंडिया ग्रुप ए के तहत 12 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नामीबिया से भिड़ेगी। भारत का अगला मैच 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ होगा, जबकि 18 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नीदरलैंड्स से मुकाबला खेलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।