भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के भारत-ओमान मैच के दौरान टॉस के वक्त एक मजेदार पल बनाते हुए अपने ही खिलाड़ियों के नाम भूल गए। जब उनसे टीम में हुए दो बदलावों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक खिलाड़ी का नाम याद किया लेकिन दूसरे का बताने में असमर्थ रहे। इस पर उन्होंने खुद मजाकिया अंदाज में कहा, "लगता है मुझे रोहित शर्मा की बीमारी लग गई है," जो कि मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के नाम भूलने के लिए जाने जाते हैं। इस हल्के-फुलके पल को देखकर कमेंटेटर और दर्शक भी हंस पड़े।