Get App

SuryaKumar Yadav ने टॉस के दौरान प्लेइंग 11 के नाम भूलकर कहा, "लगता है मैं रोहित शर्मा बन गया," वायरल हुआ मजेदार वीडियो

SuryaKumar Yadav; इंडियन टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ओमान के खिलाफ मुकाबले से पहले टॉस के दौरान प्लेइंग 11 में मौजूद खिलाड़ियों के नाम भूल गए और इस पर सभी की हंसी छूट गई।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 9:27 PM
SuryaKumar Yadav ने टॉस के दौरान प्लेइंग 11 के नाम भूलकर कहा, "लगता है मैं रोहित शर्मा बन गया," वायरल हुआ मजेदार वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के भारत-ओमान मैच के दौरान टॉस के वक्त एक मजेदार पल बनाते हुए अपने ही खिलाड़ियों के नाम भूल गए। जब उनसे टीम में हुए दो बदलावों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक खिलाड़ी का नाम याद किया लेकिन दूसरे का बताने में असमर्थ रहे। इस पर उन्होंने खुद मजाकिया अंदाज में कहा, "लगता है मुझे रोहित शर्मा की बीमारी लग गई है," जो कि मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के नाम भूलने के लिए जाने जाते हैं। इस हल्के-फुलके पल को देखकर कमेंटेटर और दर्शक भी हंस पड़े।

इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है। भारत ने इस मैच में प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली, जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती बाहर हुए। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह हल्का-फुल्का वाक्या कप्तान की याददाश्त पर मजाक के तौर पर देखा जा रहा है, जो दर्शाता है कि टीम के माहौल में हंसी-मजाक भी बराबर चलता है।

"I have become like Rohit"

-

Suryakumar Yadav forget the two changes for India vs Oman during toss. pic.twitter.com/GHXuw0N9vj

सब समाचार

+ और भी पढ़ें