Credit Cards

UEFA Champions League: चैंपियंस लीग का आ गया शेड्यूल, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

UEFA Champions League : इस बार चैंपियंस लीग में आधे से ज्यादा यानी 19 टीमें यूरोप के चार बड़े देशों—इंग्लैंड, इटली, स्पेन और जर्मनी से होंगी, जिनमें से अकेले इंग्लैंड से छह टीमें खेलेंगी। वहीं इस सीजन में चार नए क्लब पहली बार हिस्सा लेंगे—नॉर्वे का बोडो/ग्लिम्ट, कज़ाकिस्तान का कैराट अल्माटी, साइप्रस का पाफोस और बेल्जियम का यूनियन सेंट-गिलोइस

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
चैंपियंस लीग 2025/26 का शेड्यूल सामने आ गया है।

UEFA Champions League : यूरोपीय क्लब फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस लीग 2025/26 का शेड्यूल सामने आ गया है। बता दें कि चैंपियंस लीग के 71वें सीजन का शेड्यूल काफी अलग है। चैंपियंस लीग के इस सीजन में 14 ऐसी टीमें खेलेंगी, जो पहले खिताब जीत चुकी हैं और मिलकर अब तक 50 ट्रॉफियां हासिल कर चुकी हैं। इनमें मौजूदा चैंपियन पेरिस सेंट-जर्मेन भी शामिल है। इस बार रियल मैड्रिड के पांच बार के विजेता कोच कार्लो एंसेलोटी टीम छोड़कर ब्राज़ील के कोच बन गए हैं। वहीं, पेप गार्डियोला ड्रॉ में सबसे सफल कोच माने जा रहे हैं, जिन्होंने तीन बार खिताब जीता है। उन्होंने दो बार बार्सिलोना के साथ और एक बार 2023 में मैनचेस्टर सिटी के साथ खिताब जीता है।

इंग्लैंड से सबसे ज्यादा टीमें 

इस बार चैंपियंस लीग में आधे से ज्यादा यानी 19 टीमें यूरोप के चार बड़े देशोंइंग्लैंड, इटली, स्पेन और जर्मनी से होंगी, जिनमें से अकेले इंग्लैंड से छह टीमें खेलेंगी। वहीं इस सीजन में चार नए क्लब पहली बार हिस्सा लेंगेनॉर्वे का बोडो/ग्लिम्ट, कज़ाकिस्तान का कैराट अल्माटी, साइप्रस का पाफोस और बेल्जियम का यूनियन सेंट-गिलोइस।

एथलेटिक बिलबाओ इस टूर्नामेंट में लंबे समय बाद वापसी कर रहा है, उसने आखिरी बार 2014-15 में ग्रुप स्टेज खेला था। वहीं ओलंपियाकोस पिछले चार सीजन से बाहर रहा और विलारियल भी 2022 में लिवरपूल से सेमीफाइनल हारने के बाद पहली बार लौट रहा है। खास बात यह है कि 20 साल में पहली बार कोई यूक्रेनी टीम इसमें नहीं खेल रही, जबकि रूस पर हमले के बाद से सभी रूसी क्लब लगातार चौथे सीजन के लिए बैन हैं

ड्रॉ में मौजूद हैं 36 टीमें


ड्रॉ में मौजूद 36 टीमों को उनकी रैंकिंग के आधार पर अलग-अलग पॉट में रखा गया है, जिसमें मौजूदा चैंपियन पीएसजी पॉट 1 में सबसे ऊपर है। पहले पॉट से एक टीम निकाली जाती है और फिर कंप्यूटर सिस्टम उसके लिए आठ विरोधी चुनता है, हर जगह से दो-दो टीमें। नियमों के तहत एक ही देश की टीमें आपस में नहीं भिड़ सकतीं और किसी फ्रेंचाइजी की दो से ज्यादा टीमें एक साथ नहीं रखी जातीं। यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक सभी टीमें ग्रुप स्टेड के लिए तय नहीं हो जातीं।

  • यूईएफए चैंपियंस लीग ड्रॉ कब है?

चैंपियंस लीग ड्रॉ 28 अगस्त, 2025 (गुरुवार) को होगा।

  • यूईएफए चैंपियंस लीग ड्रॉ किस समय होगा?

चैंपियंस लीग ड्रॉ भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे निर्धारित है।

  • चैंपियंस लीग ड्रॉ कैसे देखें?

चैंपियंस लीग ड्रॉ को UEFA.com पर स्ट्रीम किया जा सकता है। ड्रॉ का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर और लाइव स्ट्रीमिंग के लिए SonyLIV पर भी होगा।

चैंपियंस लीग 2025/26:   ग्रुप स्टेड ड्रा पॉट्स

  • पॉट 1: पेरिस (FRA), रियल मैड्रिड (ESP), मैन सिटी (ENG), बायर्न मुंचेन (GER), लिवरपूल (ENG), इंटर (ITA), चेल्सी (ENG), बोरूसिया डॉर्टमुंड (GER), बार्सिलोना (ESP)
  • पॉट 2: आर्सेनल (इंग्लैंड), लीवरकुसेन (GER), एटलेटी (ESP), बेनफिका (POR), अटलंता (ITA), विलारियल (ESP), जुवेंटस (ITA), फ्रैंकफर्ट (GER), क्लब ब्रुग (BEL)
  • पॉट 3: टोटेनहम (इंग्लैंड), पीएसवी आइंडहोवेन (NID), अजाक्स (NED), नेपोली (ITA), स्पोर्टिंग सीपी (POR), ओलंपियाकोस (GRI), स्लाविया प्राहा (CJI), बोडो/ग्लिम्ट (NOR), मार्सिले (FRA)
  • पॉट 4: कोपेनहेगन (DEN), मोनाको (FRA), गैलाटसराय (TUR), यूनियन एसजी (BEA), क़ाराबाग (JE), एथलेटिक क्लब (ESP), न्यूकैसल (ENG), पाफोस (CVEP), कैरेट अल्माटी (KAZ)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।