IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं इस मैच के दौरान तिलक वर्मा ने ट्रेविस हेड का बेहतरीन कैच पकड़कर सबको चौंका दिया। इस कैच को देखकर कई लोगों को सूर्यकुमार यादव के T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मुकाबले के अविश्वसनीय कैच की याद आ गई है। तिलक का ये कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे लिया तिलक वर्मा ने कैच
तिलक वर्मा ने बाउंड्री लाइन पर ये शानदार कैच ऑस्ट्रेलिया की पारी के पांचवें ओवर में देखने को मिला। जब वरुण चक्रवर्ती ने ट्रैविस हेड को 28 रन पर आउट किया। हेड ने गेंद को लॉन्ग-ऑफ के ऊपर मारने की कोशिश की। ये गेंद सीधा बाउंड्री लाइन पार करके सीधे छक्के के लिए जा रही थी, लेकिन तिलक वर्मा ने इसे कैच में तब्दील कर दिया। कैच पकड़ते ही तिलक वर्मा का संतुलन बिगड़ गया और वे बाउंड्री के बाहर जाने लगे। उन्होंने खुद को संभालते हुए गेंद को हवा में उछाला, फिर लाइन के अंदर वापस आते ही उसे पकड़कर कैच पूरा कर लिया।
लोगों को आई सूर्या के कैच की याद
तिलक वर्मा का ये कैच देखकर लोगों को 2024 वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव का फेमस कैच याद आ गया, जब उन्होंने डेविड मिलर को आउट किया था। उस समय भारत 176 रनों का बचाव कर रहा था। सूर्या के उस कमाल के कैच ने खेल का रुख बदल दिया था, जिससे टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
कैसा था भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच
तिलक वर्मा ने शानदार कैच तो पकड़ा, लेकिन बल्लेबाजी में वह बिना रन बनाए जल्दी आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत के टॉप बल्लेबाजों को शुरुआत में ही आउट कर दिया। उनकी 3 विकेट की किफायती गेंदबाजी और 15 डॉट गेंदों ने भारतीय टीम को दबाव में डाल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच चार विकेट से आसानी से जीत लिया। भारत की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। भारत की पूरी टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से 126 के टारगेट को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया।