Hardik Pandya: क्रिकेट के मैदान से दूर हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस बार सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के कुछ ही समय बाद, उनकी जिंदगी में एक नई हसीना की एंट्री हो चुकी है। ये कोई और नहीं बल्कि मॉडल महिका शर्मा हैं। इस रिश्ते की सुगबुगाहट महिका की एक सेल्फी से शुरू हुई, जिसमें उनके पीछे एक शख्स की धुंधली सी परछाई नजर आई, जिसके हार्दिक होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
महिका शर्मा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में अपनी पढ़ाई पूरी की हुई है। इसके बाद उन्होंने अपनी पहचान म्यूजिक वीडियो और कई बड़े ब्रांडों जैसे तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो के विज्ञापनों में बनाई। उन्होंने भारतीय फैशन जगत के दिग्गज डिजाइनरों जैसे मनीष मल्होत्रा और तरुण तहिलियानी के लिए भी रैंप वॉक किया है। 2024 में 'मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज)' का प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीतकर उन्होंने अपने टैलेंट को साबित किया। महिका को उनकी लगन और हिम्मत के लिए भी जाना जाता है। एक शो के दौरान आंख के इंफेक्शन से जूझने और हील टूटने के बाद भी उन्होंने बिना रुके अपना रैंप वॉक पूरा किया था।
जुलाई 2024 में नताशा से अलग हो गए थे हार्दिक
गौरतलब है कि हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक का रिश्ता हाल ही में खत्म हुआ है। दोनों ने मई 2020 में शादी की थी, और उनके बीच अलगाव की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई थी। जुलाई 2024 में दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने अलग होने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि वे आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं, लेकिन उनके बेटे अगस्त्य की परवरिश के लिए हमेशा साथ रहेंगे। अब जब हार्दिक की जिंदगी में एक नए रिश्ते की चर्चा शुरू हुई है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि यह अफवाहें सच साबित होती हैं या नहीं।