World Athletics Championships: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला आज 18 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दुनिया के कई दिग्गज जेवलिन खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान भी एक दूसरे से आमने-सामने होंगे। फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मुकाबले में भातर की नजर नीरज चोपड़ा पर रहेगी। नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में सिर्फ 1 ही थ्रो में फाइनल का टिकट हासिल किया था। वहीं पाकिस्तान की ओर से अरशद नदीम ने भी चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। आइए जानते हैं कब और कहां पर देंखे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला
भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम गुरुवार को टोक्यो में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के पुरुष जेवलिन थ्रो फाइनल में आमने-सामने उतरेंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद यह पहली भिड़ंत होगी।
पहले ही थ्रो में नीरज ने किया कमाल
ग्रुप ए में शामिल नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर का शानदार प्रदर्शन कर सीधे फाइनल में जगह बना ली। दूसरी ओर ग्रुप बी में पाकिस्तान के अरशद नदीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और वह शुरुआती थ्रो में सिर्फ 76.99 मीटर तक ही पहुंच पाए। हालांकि, उन्होंने आखिरी मौके पर 85.28 मीटर का थ्रो कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। अब दोनों एथलीट एक बार फिर खिताब के लिए आमने-सामने होंगे।
नीरज के अलावा एक और भारतीय इस चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा ले रहा है। 83.67 मीटर दूर तक भाला फेंककर भारत के सचिन यादव ने फाइनल में जगह बनाई है। वहीं फाइनल में जर्मनी के जूलियन वेबर भी हैं
फाइनल में इस खिलाड़ियों के बीच होगी टक्टर
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भाला फेंक का रोमांचक फाइनल गुरुवार, 18 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:53 बजे से खेला जाएगा। भारतीय दर्शक इस मुकाबले को जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल पर देख सकते हैं।