पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मैच में काफी ड्रामा हुआ। पहले पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने से मना कर दिया।, फिर कुछ देर बाद फिर मुकाबला खेलने के लिए तैयार हो गया। रविवार को दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हाथ न मिलाने के विवाद के बाद पाकिस्तान मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग कर रहा था, लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान के इस मांग को खारिज कर दिया। वहीं पाकिस्तान के मैच को बॉयकाट करने की धमकी पर भारत के पुर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान का तंज कसा है।
भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने पाकिस्तान टीम के रवैये पर तंज कसते हुए कहा कि यूएई के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले बॉयकाट की धमकी देना और फिर मैदान में उतर जाना बेहद गैर-जरूरी और बचकाना हरकत थी। कार्तिक ने आगे कहा, "मेरा मानना है कि आजकल किंडरगार्टन के बच्चे भी इस तरह का व्यवहार नहीं करते।"
मुरली कार्तिक ने क्या कहा
मुरली कार्तिक ने क्रिकबज़ से बातचीत में कहा, "इस वक्त मेरे दिमाग में सिर्फ दो शब्द आ रहे हैं—बचकाना और बदतमीज। अगर आप कोई रुख अपनाते हैं तो उस पर डटे रहना चाहिए। मेरा मानना है कि जिंदगी में हर किसी को अपनी बात पर कायम रहने का हौसला होना चाहिए। सिर्फ इसलिए कि आपको लगता है कि हाथ मिलाने जैसी किसी घटना या ऐसी ही किसी और बात से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर का आर्थिक नुकसान हो सकता है… सच कहू तो मुझे यह बिल्कुल समझ से बाहर लगता है।"
पाकिस्तान ने यूएई को दी मात
पाकिस्तान टीम ने ग्रुप मैच से पहले होटल से निकलने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर आपत्ति जताई थी। इसी कारण मुकाबला तय समय रात 8 बजे की बजाय रात 9 बजे शुरू हो पाया। बता दें रविवार को दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हाथ न मिलाने के विवाद के बाद पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के रवैये पर आपत्ति जताई थी। यूएई के खिलाफ मुकाबले में मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही थे। हालांकि, आईसीसी ने उनकी शिकायत को खारिज कर दिया और पाइक्रॉफ्ट को हटाने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से हराकर टूर्नामेंट के सुपर-4 में जगह बना ली है।