Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मैच में बुधवार, 17 सितंबर को पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 41 रनों से हराकर टूर्नामेंट के सुपर-4 में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ग्रुप-ए में शीर्ष दो टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली। अब सुपर-4 में उसका सामना अब भारत से होगा।
पाकिस्तान ने 41 रनों से जीता मुकाबला
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस 'करो या मरो' मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए। जवाब में, यूएई की टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की पारी में फखर जमान ने 36 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
भारत से होगी कड़ी टक्कर, पिछली हार का बदला लेने का मौका
सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान का मुकाबला रविवार, 21 सितंबर को एक बार फिर से भारत से होगा। दोनों टीमें पिछली बार 14 सितंबर को दुबई में ही भिड़ी थीं, जहां सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सलमान अली आगा की टीम को 7 विकेट से हराया था। इस बार पाकिस्तानी टीम उस हार का बदला लेने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
सुपर-4 में ग्रुप-बी की टीमें भी करेंगी एंट्री
सुपर-4 के अन्य दो मैचों में पाकिस्तान का सामना ग्रुप-बी की शीर्ष दो टीमों से होगा। फिलहाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान, तीनों टीमें सुपर-4 में जगह बनाने की दौड़ में है। अगर अफगानिस्तान गुरुवार को श्रीलंका को हराता है, तो वह श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बेहतर नेट रन रेट (NRR) वाली टीम के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेगा। वहीं, अगर श्रीलंका अफगानिस्तान को हरा देता है, तो अफगानिस्तान का अभियान समाप्त हो जाएगा और बांग्लादेश श्रीलंका के साथ सुपर-4 में प्रवेश करेगा।