Airtel-Perplexity Pro: टेक्नोलॉजी दिग्गज (Google) ने कॉलेज छात्रों को अपने चैटबॉट AI जेमिनी प्रो (Gemini Pro) का फ्री एक्सेस दिया है। इसके एक दिन बाद अब टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने भी अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। फर्क बस इतना है कि एयरटेल का यह ऑफर सिर्फ छात्रों तक सीमित नहीं है। इसके 36 करोड़ से ज्यादा ग्राहक को एक पावरफुल AI टूल का एक साल का फ्री एक्सेस मिल रहा है।
क्या है Airtel का नया AI ऑफर?
एयरटेल ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित AI स्टार्टअप Perplexity AI के साथ साझेदारी की है। इसके तहत एयरटेल यूजर्स को Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन सर्विस पूरे 12 महीने के लिए मुफ्त दी जाएगी। इसकी सालाना कीमत लगभग ₹17,000 है।
आप चाहे Airtel का मोबाइल, ब्रॉडबैंड या DTH कनेक्शन इस्तेमाल करते हों, सभी ग्राहकों को यह AI टूल Airtel Thanks App के जरिए मिलेगा।
Perplexity Pro एक एडवांस AI-बेस्ड सर्च टूल है। यह GPT-4.1 और Claude जैसे टॉप AI मॉडल्स पर काम करता है। यह यूजर को सर्च के बाद लिंक लिस्ट देने वाले पारंपरिक सर्च इंजन से अलग है। Perplexity सीधे सवाल का जवाब ढूंढ़ता है, वो भी प्रामाणिक स्रोतों के साथ।
यह टूल जानकारी को समझता है, वेरिफाइड सोर्स से कंटेंट इकट्ठा करता है और फिर बातचीत वाले अंदाज में जवाब देता है।
छात्रों को कैसे फायदा होगा?
छात्रों के लिए यह टूल किसी डिजिटल रिसर्च असिस्टेंट जैसा है, जो 24x7 काम करता है। इसकी मदद से वे कई सारे काम कर सकते हैं।
प्रोफेशनल्स के लिए कितना फायदेमंद?
कामकाजी लोगों के लिए Perplexity Pro एक AI पर्सनल असिस्टेंट की तरह है। इसे रिपोर्ट, क्लाइंट ब्रीफ या डेटा रिसर्च के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है मार्केट ट्रेंड्स या कस्टमर इनसाइट्स जैसे विषयों पर अपडेटेड जानकारी कुछ ही सेकंड में मिलती है। PDF डॉक्यूमेंट से जरूरी पैराग्राफ या डेटा निकाल सकता है।
इससे क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए कंटेंट आइडिया या विजुअल डेटा प्रोटोटाइपिंग आसान हो जाती है। Perplexity Labs फीचर से इमेज जनरेशन, कोड असिस्टेंस और राइटिंग सजेशन भी मिलते हैं यह टूल प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है और निर्णय लेने में मदद करता है।
फ्री में Perplexity Pro कैसे पाएं?
एयरटेल ग्राहक 17 जनवरी, 2026 तक एयरटेल थैंक्स ऐप के रिवार्ड सेक्शन के माध्यम से Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। Perplexity भारत सहित दुनिया के अधिकांश हिस्सों में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए 20 डॉलर (लगभग 1,731 रुपये) महीना का शुल्क लेती है।
एयरटेल ने बताया कि सब्सक्रिप्शन अपने आप रिन्यू नहीं होगा। यूजर्स को Perplexity के माध्यम से पेड प्लान में अपग्रेड करना होगा, वरना उनका अकाउंट अपने आप फ्री वर्जन में बदल जाएगा। इसके अलावा, आपको पूरे 12 महीने की अवधि के लिए एयरटेल का एक्टिव कस्टमर होना भी जरूरी है।