iPhone 17 के लॉन्च से पहले iPhone 16 Pro सीरीज की कीमतों में हुई भारी गिरावट! फ्लिपकार्ट पर मिल रही बेहतरीन डील्स

iPhone 16 Pro Price Slash: फ्लिपकार्ट GOAT सेल में iPhone 16 Pro और Pro Max की कीमतें काफी कम हो गई है। iPhone 16 Pro Max ₹1,29,900 कीमत पर लॉन्च हुआ था जो अब ₹1,09,900 में मिल रहा है

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 7:41 PM
Story continues below Advertisement
iPhone 17 सीरीज के सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत लगभग ₹1,64,999 हो सकती है

Flipkart GOAT Sale: जल्द ही एपल अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। इससे पहले फ्लिपकार्ट GOAT सेल में iPhone 16 Pro और Pro Max की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। फ्लिपकार्ट पर इन मॉडल्स पर शानदार डील्स मिल रही है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर GOAT सेल चल रही है जो 12 जुलाई को शुरू होकर 17 जुलाई तक चलेगी। आइए आपको बताते हैं किन मॉडल्स पर कितनी मिल रही है छूट।

iPhone 16 Pro और Pro Max पर इतना मिल रहा डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट GOAT सेल में iPhone 16 Pro और Pro Max की कीमतें काफी कम हो गई है। iPhone 16 Pro Max ₹1,29,900 कीमत पर लॉन्च हुआ था जो अब ₹1,09,900 में मिल रहा है। वहीं iPhone 16 Pro जो पहले ₹1,64,900 का था अब ₹1,54,900 का हो गया है। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड हैं, तो आपको ₹4,000 की एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है, जिससे यह डील और भी आकर्षक हो जाती है।


iPhone 16 Pro सीरीज के फीचर्स

डिस्प्ले: iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जबकि Pro Max में डिस्प्ले 6.9 इंच का है।

प्रोसेसर: दोनों ही मॉडल Apple के A18 चिप पर चलते है।

रैम और स्टोरेज: बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है जो 1 TB तक जाती है।

कैमरा: दोनों मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आता है। 48MP मेन सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एक 12MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: Pro के लिए 3582mAh और Pro Max के लिए 4685mAh की बैटरी, दोनों फोन 25W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते है।

पिछले साल लॉन्च के समय iPhone 16 सीरीज ने काफी सुर्खिया बटोरी थी। प्रो वर्जन अपने हाई-एंड डिस्प्ले, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और शानदार कैमरा सिस्टम के साथ आज भी लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन बना हुआ है।

क्या अभी खरीदना है फायदे का सौदा?

जल्द ही iPhone 17 Pro और Pro Max जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं, तो ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है कि 16 सीरीज के मॉडल्स को खरीदना कितना बढ़िया सौदा है? इसे लेकर लोगों के का मत अलग-अलग हो सकता है। जैसे कई लोग नया मॉडल लेना पसंद करते है लेकिन उसका प्राइस बहुत अधिक होने की वजह से लोगों के लिए एक वर्जन ओल्ड मॉडल लेना फायदे का सौदा हो सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च होने पर कीमतों में और वृद्धि होने की उम्मीद है।' अगर आप एक टॉप-टियर iPhone चाहते हैं लेकिन अपने बजट को बहुत अधिक बढ़ाना नहीं चाहते हैं, तो ये GOAT सेल में मिल रही डील्स बहुत आकर्षक है।

लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज के सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत लगभग ₹1,64,999 हो सकती है।

iPhone 16 भी है एक बढ़िया ऑप्शन!

पिछले साल के स्टैंडर्ड वेरिएंट iPhone 16 को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। लॉन्च के समय इसके 128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹79,900 थी। फिलहाल यह फ्लिपकार्ट की GOAT सेल में ₹69,999 से भी कम कीमत पर मिल रहा है। 12 जुलाई से शुरू इस सेल के शुरुआती कुछ घंटों में खरीदारों ने इसे ₹59,999 में भी खरीदा था।iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, A18 बायोनिक चिप, OIS के साथ 48MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड, और एक 12MP TrueDepth फ्रंट कैमरा है। यह iOS 18 पर चलता है और Apple इंटेलिजेंस के माध्यम से Apple की लेटेस्ट AI क्षमताओं से भी लैस है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jul 15, 2025 7:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।