Credit Cards

Amazon और Flipkart की फेस्टिवल सेल शुरू, TV, AC समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स Amazon और Flipkart ने अपनी प्रमुख त्यौहारी सेल Great Indian Festival और Big Billion Days शुरू कर दी हैं। इससे इस साल के अब तक के सबसे बड़े शॉपिंग सीजन का आगाज हो गया है। ये सेल साल के सबसे महत्वपूर्ण खरीदारी के दौर की शुरुआत का प्रतीक है।

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
Amazon और Flipkart की फेस्टिवल सेल शुरू, रिकॉर्ड मांग की उम्मीद

भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स Amazon और Flipkart ने अपनी प्रमुख त्यौहारी सेल Great Indian Festival और Big Billion Days (BBD) शुरू कर दी हैं। इससे इस साल के अब तक के सबसे बड़े शॉपिंग सीजन का आगाज हो गया है। ये सेल साल के सबसे महत्वपूर्ण खरीदारी के दौर की शुरुआत का प्रतीक है, जो आमतौर पर इन प्लेटफॉर्म्स की सालाना कमाई का लगभग एक-चौथाई हिस्सा होता है।  वहीं, Flipkart Black और Amazon Prime के मेंबर्स, जो इन कंपनियों की सब्सक्रिप्शन प्लानिंग का हिस्सा हैं, उन्हें 24 घंटे पहले यानी 22 सितंबर से ही सेल का अर्ली एक्सेस मिल गया है।

इस साल की सेल GST लागू होने के ठीक एक दिन बाद आ रही है, जिसमें एयर-कंडीशनर, टेलीविजन और डिशवॉशर जैसे महंगे प्रोडक्ट्स पर कर की दरें 28% से घटाकर 18% कर दी गई हैं। इस टाइम पीरियड से उन प्रोडक्ट्स की सेल ज्यादा होने की उम्मीद है जिनकी फेस्टिव सीजन में मांग ज्यादा रहती है।

Flipkart ने 21 सितंबर को अपने बेंगलुरु कैंपस में जश्न मनाते हुए The Big Billion Days के 12वें सीजन की शुरुआत की। इस मौके पर ग्रुप CEO कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, कंपनी का लक्ष्य इस सीजन के दौरान एक अरब लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचाने का है।


Flipkart Big Billion Days के दौरान 250-300 मिलियन और फेस्टिव सीजन में 350 मिलियन से ज्यादा नए विजिटर आने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया कि 4,00,000 कर्मचारियों की टीम वेयरहाउस, फुलफिलमेंट सेंटर्स और डिलीवरी नेटवर्क में काम करेगी, जिसके जरिए 19,500 पिन कोड्स और 4,500 लोकेशंस को कवर किया जाएगा।

Flipkart के ग्रोथ और मार्केटिंग के वाइस प्रेसीडेंट प्रतीक शेट्टी ने कहा, "बिग बिलियन डेज 2025 हमारा अब तक का सबसे मजबूत आयोजन बन रहा है। शुरुआती रुझान स्पष्ट हैं - इलेक्ट्रॉनिक्स और बड़े अप्लायंसेज जैसी हाई-वैल्यू वाली कैटेगरियों की डिमांड बढ़ी है, और हाल ही में जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव ने अपग्रेड को और भी बढ़ावा दिया है।”

उन्होंने यह भी बताया कि टियर-2, टियर-3 शहरों और जेनरेशन Z के खरीदारों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जो लाइव कॉमर्स, शॉर्ट-फॉर्म वीडियो और इंफ्लुएंसर-लीड शोकेस के जरिए एंगेजमेंट बढ़ा रहे हैं।

Flipkart ने 19 शहरों में 100 से ज्यादा फुलफिलमेंट सेंटर और लगभग 400 माइक्रो-फुलफिलमेंट हब स्थापित किए हैं। कंपनी की डुअल सप्लाई चेन स्ट्रेटेजी में फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिए एक्सप्रेस डिलीवरी शामिल है, जबकि त्योहारी भर्तियों ने 2.2 लाख से ज्यादा नौकरियां जोड़ी हैं, जिनमें बड़े वेयरहाउस में काम कर रही वर्कफोर्स का 20% हिस्सा महिलाएं हैं।

दूसरी तरफ, Amazon ने भी 400 शहरों में 12 नए फुलफिलमेंट सेंटर, छह सॉर्टेशन हब और 1.5 लाख से ज्यादा सीजनल रोजगार के अवसरों के साथ अपना नेटवर्क तैयार किया है। कंपनी ने अलग-अलग कैटेगरीज में खर्च को कवर करने के लिए Amazon Pay Later सहित अपने चेकआउट फाइनेंसिंग विकल्पों का भी विस्तार किया है।

Datum Intelligence की एक रिपोर्ट का अनुमान है कि 2025 में त्योहारी सीजन की बिक्री 27% बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये हो सकती है, जो 2024 में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये और 2023 में 81,000 करोड़ रुपये थी।

अगस्त से जमा डिमांड, GST कट्स और इस वीकेंड से शुरू हो रहे अर्ली एक्सेस ऑफर को देखते हुए, दोनों प्लेटफॉर्म इस बार के फेस्टिव सीजन को भारत के 1.2 लाख करोड़ डॉलर ई-कॉमर्स मार्केट का अब तक का सबसे मजबूत सीजन बनाने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale: OnePlus के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त डील, कीमत सिर्फ ₹22,999

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 22, 2025 9:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।