Credit Cards

Amazon की Great Freedom Festival Sale 31 जुलाई से होगी शुरू, बस इतने रुपये में मिलेगा iPhone15, जानें पूरी डील

भारत में Amazon Great Freedom Festival 2025 सेल 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर होम अप्लायंसेज तक, हर कैटेगरी में जबरदस्त डिस्काउंट्स और बेहतरीन डील्स देखने को मिलेंगी। भारत में Amazon Prime Membership वालों के लिए यह सेल 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगी।

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 9:31 AM
Story continues below Advertisement
Amazon ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल कल से शुरू होगी

Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 : भारत में Amazon Great Freedom Festival 2025 सेल 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर होम अप्लायंसेज तक, हर कैटेगरी में जबरदस्त डिस्काउंट्स और बेहतरीन डील्स देखने को मिलेंगी। भारत में Amazon Prime Membership वालों के लिए यह सेल 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगी। वहीं इस बार इस सेल में सबसे ज्यादा चर्चा में है iPhone 15। जिस पर अमेजन ने एक स्पेशल डील को टीज किया है। बायर्स इस डील के तहत फोन पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकेंगे।

iPhone 15 पर मिलेगी बड़ी छूट

Apple के 2023 में लॉन्च हुए iPhone 15 का 128GB वेरिएंट इस सेल में बैंक ऑफर्स के साथ सिर्फ 58,249 रुपये में मिलेगा। इसका ओरिजिनल प्राइस 79,900 रुपये है, यानी सीधे 21,651 रुपये तक की बचत हो सकती है। फिलहाल यह मॉडल अमेजन पर 61,400 रुपये में लिस्ट है, लेकिन बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर के साथ कीमत और कम हो सकती है। इसके अलावा 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 70,800 रुपये और 82,900 रुपये रखी गई है। वहीं, Apple की इंडिया वेबसाइट पर यही वेरिएंट्स 79,900 रुपये और 99,900 रुपये में उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन तीन कलर Black, Blue, Green, Pink और Yellow ऑप्शन में आता है।


iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स

  • iPhone 15 में 6.1-इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले है, जिसमें Ceramic Shield प्रोटेक्शन दी गई है। इस फोन में Apple का A16 Bionic चिपसेट मौजूद है जो परफॉर्मेंस और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन दोनों में दमदार है।
  • कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा मिलता है। जिसमें 48MP का वाइड-एंगल सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही, यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है।

स्मार्टफोन्स पर भी मिलेगा डिस्काउंट

Amazon के इस Great Freedom Festival 2025 सेल में iPhone 15 के अलावा Galaxy S24 Ultra और OnePlus 13R जैसे दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। यह सेल 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) भारत में हुआ लॉन्च, 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।