Credit Cards

Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) भारत में हुआ लॉन्च, 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Amazon ने भारत में मंगलवार (29 जुलाई) को Alexa के साथ Amazon Echo Show 5 3rd Gen को लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, जिसमें इन्फिनिटी कवर ग्लास और राउंड कॉर्नर वाली 5.5 इंच की डिस्प्ले है। यह लो लाइट कंडीशन में बेहतर विजिबिलटी के साथ बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 6:45 PM
Story continues below Advertisement
Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) भारत में हुआ लॉन्च

Echo Show 5 sale Amazon : Amazon ने भारत में मंगलवार (29 जुलाई) को Alexa के साथ Amazon Echo Show 5 3rd Gen को लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, जिसमें इन्फिनिटी कवर ग्लास और राउंड कॉर्नर वाली 5.5 इंच की डिस्प्ले है। यह लो लाइट कंडीशन में बेहतर विजिबिलटी के साथ बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। ये डिवाइस दो कलर ऑप्शन्स में आता है और इसमें 1.7 इंच का रियर-फेसिंग स्पीकर भी दिया गया है। अब आइए हम आपको Amazon Echo Show 5 3rd Gen के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में डिटेल्स में बताते हैं।

Echo Show 5 (3rd Gen) की भारत में कीमत

Echo Show 5 (3rd Gen) को लॉन्च ऑफर के तहत Amazon पर 10,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया है कि डिस्काउंट कब तक रहेगा। ये डिवाइस Flipkart, Reliance Digital, Croma और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे दो कलर ऑप्शन Charcol और Blue में लॉन्च किया गया है।


स्पेसिफिकेशन्स

  • Echo Show 5 (3rd Gen) में 5.5-inch की टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 960 x 480 पिक्सल है। इसमें 1.7 इंच का रियर फेसिंग स्पीकर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बिल्ट इन शटर के साथ 2MP का कैमरा दिया गया है जो कि वीडियो कॉल और मॉनिटरिंग के लिए बेस्ट है। इस डिवाइस में मीडियाटेक MT8169 B (AZ2 Neural Edge) चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा, इसमें Amazon Prime Video से वीडियो स्ट्रीमिंग और ब्राउजर के जरिए दूसरी वेबसाइट्स एक्सेस करने का भी ऑप्शन मिलता है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ A2DP और AVRCP शामिल है। स्मार्ट होम फीचर्स की बात करें तो यह Alexa के जरिए लाइट्स, AC, फैन, टीवी, कैमरा और गीजर जैसे गैजेट्स को कंट्रोल कर सकता है। प्राइवेसी के लिए इसमें कैमरा शटर, माइक/कैमरा ऑफ बटन और वॉयस रिकॉर्डिंग कंट्रोल शामिल है। Amazon का कहना है कि यूजर्स Alexa ऐप के जरिए अपनी वॉयस रिकॉर्डिंग्स देख और डिलीट भी कर सकते हैं। डाइमेंशन की बात करें तो इस डिवाइस की लंबाई 147 मिमी, चौड़ाई 91 मिमी, मोटाई 82 मिमी और वजन 456 ग्राम है।

यह भी पढ़ें : भारत बना अमेरिका का नंबर 1 स्मार्टफोन सप्लायर, पहली बार चीन को छोड़ा पीछे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।