Xiaomi ने गुरुवार को चीन में Xiaomi 17 Pro सीरीज, Xiaomi Pad 8 सीरीज और Xiaomi 17 को लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन HyperOS 3 और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है। लॉन्च के एक दिन बाद कंपनी ने इसका नया RAM और स्टोरेज वेरिएंट भी पेश किया, जिसकी सेल अगले हफ्ते शुरू होगी। Xiaomi 17 में 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले, Leica-ट्यूनड ट्रिपल रियर कैमरा और 7,000mAh की बैटरी दी गई है। अब आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Xiaomi 17 की कीमत और उपलब्धता
Xiaomi ने गुरुवार को Weibo पर एक पोस्ट कर Xiaomi 17 का नया 16GB + 1TB RAM और स्टोरेज वेरिएंट अनाउंस किया। इसकी कीमत CNY 5,299 (लगभग 65,900 रुपये) रखी गई है। इस नए मॉडल की सेल चीन में 5 अक्टूबर से शुरू होगी।
ये नया वर्जन पहले से मौजूद 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स के साथ बेचा जाएगा। ये फोन चीन में चार कलर ऑप्शन Black, Ice Melting Blue, Snow Mountain Powder और White (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) में उपलब्ध होगा।
Xiaomi 17 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स