Credit Cards

नए Xiaomi 17 की 5 अक्टूबर से होगी सेल, 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर

Xiaomi ने गुरुवार को चीन में Xiaomi 17 Pro सीरीज, Xiaomi Pad 8 सीरीज और Xiaomi 17 को लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन HyperOS 3 और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है। लॉन्च के एक दिन बाद कंपनी ने इसका नया RAM और स्टोरेज वेरिएंट भी पेश किया, जिसकी सेल अगले हफ्ते शुरू होगी।

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
नए Xiaomi 17 की 5 अक्टूबर से होगी सेल, 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर

Xiaomi ने गुरुवार को चीन में Xiaomi 17 Pro सीरीज, Xiaomi Pad 8 सीरीज और Xiaomi 17 को लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन HyperOS 3 और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है। लॉन्च के एक दिन बाद कंपनी ने इसका नया RAM और स्टोरेज वेरिएंट भी पेश किया, जिसकी सेल अगले हफ्ते शुरू होगी। Xiaomi 17 में 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले, Leica-ट्यूनड ट्रिपल रियर कैमरा और 7,000mAh की बैटरी दी गई है। अब आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Xiaomi 17 की कीमत और उपलब्धता

Xiaomi ने गुरुवार को Weibo पर एक पोस्ट कर Xiaomi 17 का नया 16GB + 1TB RAM और स्टोरेज वेरिएंट अनाउंस किया। इसकी कीमत CNY 5,299 (लगभग 65,900 रुपये) रखी गई है। इस नए मॉडल की सेल चीन में 5 अक्टूबर से शुरू होगी।


ये नया वर्जन पहले से मौजूद 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स के साथ बेचा जाएगा। ये फोन चीन में चार कलर ऑप्शन Black, Ice Melting Blue, Snow Mountain Powder और White (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) में उपलब्ध होगा।

Xiaomi 17 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • Xiaomi 17 में 6.3-इंच का 1.5K (1,220×2,656 पिक्सल) OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जिसे 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
  • इसके अलावा, इसमें 7,000mAh बैटरी मिलती है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है।
  • कैमरे की बात करें तो फोन में Leica-ट्यून्ड ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी Light Fusion 950 सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: iQOO 15 India Launch: iQOO 15 भारत में जल्द होगा लॉन्च, 6.85-इंच डिस्प्ले के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।