iQOO 15 India Launch: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। दरअसल, iQOO अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 को अक्टूबर में चीन में लॉन्च करने जा रहा है। यह मॉडल मौजूदा iQOO 13 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कंपनी ने पहले ही स्मार्टफोन की डिजाइन को टीज कर कुछ की डिटेल्स कन्फर्म की है। जिनमें इसका डिस्प्ले और चिपसेट स्पेसिफिकेशन शामिल है। इसमें 6.85-इंच का 2K 8T LTPO Samsung 'Everest' डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होगा।
अब हाल ही में इस स्मार्टफोन की लाइव इमेज लीक हुई हैं, जिनसे इसके कैमरा सेंसर, IP रेटिंग और एडवांस्ड हीट मैनेजमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स का भी खुलासा हुआ है।
टिप्स्टर देबायन रॉय (@Gadgetsdata) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर iQOO 15 की लाइव इमेजेस लीक की है। इसमें फोन को White कलर में दिखाया गया है, जिसके बैक पैनल के टॉप-लेफ्ट में 'squircle' कैमरा मॉड्यूल है। इमेज में फोन बहुत का डिस्प्ले बहुत ही फ्लैट, स्लिम और यूनिफॉर्म बेजल्स के साथ दिख रहा है। फोन के टॉप सेंटर में होल-पंच स्लॉट दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा होगा।
वहीं, टिप्स्टर ने यह भी बताया कि चीन में लॉन्च होने के बाद iQOO 15 की अक्टूबर या नवंबर में इंडिया में लॉन्चिंग हो सकती है। हालांकि, इंडिया में लॉन्चिग डेट की सही जानकारी समय नजदीक आने पर मिलेगी।
बैक में iQOO 15 में तीन 50MP सेंसर होने की उम्मीद है, जिनमें एक टेलीफोटो शूटर होगा, जिसमें 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट होगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग मिल सकती है। ये फोन USB 3.2 Type-C कनेक्टिविटी सपोर्ट कर सकता है।
इसके अलावा, फोन में 7,000mAh की बैटरी मिलने उम्मीद है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है।
हालांकि, कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि iQOO 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और नए Q3 गेमिंग चिप दिए जाएंगे। साथ ही इसमें 6.85-इंच का 2K 8T LTPO Samsung 'Everest' डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और इसमें 6,000 निट्स तक की पीक लोकल ब्राइटनेस तथा 2,600 निट्स की फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस दी गई है।