Credit Cards

एमेजॉन ने प्राइम मेंबर्स को दी फ्रॉड की चेतावनी, कंपनी का एंप्लॉयी बताकर स्कैमर लोगों को बना रहे शिकार

Amazon Scam: कई घोटालों में ईमेल, टेक्स्ट या कॉल में ये दावा किया जाता है कि यूजर ने ऐसी खरीद की है जो उन्हें याद नहीं है। यह उन्हें ऑर्डर 'वेरीफाई' करने के लिए पर्सनल डिटेल्स मांगा जाता है

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 6:23 PM
Story continues below Advertisement
एमेजॉन ने कहा कि वह यूजर्स को वेरिफाइड मेल को पहचानने में मदद करने के लिए नए उपाय कर रहा है

Amazon: अगर आप भी एमेजॉन प्राइम यूजर हैं तो सावधान हो जाइए। कंपनी ने यूजर्स को हाल के दिनों में बढ़ती फिशिंग की घटनाओ को लेकर चेतावनी कारई की है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने एमेजॉन के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से बताया कि स्कैमर कंपनी के एंप्लॉयी बनकर यूजर्स की बैंक डिटेल्स और लॉगिन क्रेडेंशियल जैसी पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में एक बयान में एमेजॉन ने कहा कि उसने अकेले 2024 में 55,000 से अधिक फिशिंग वेबसाइटों और 12,000 फोन नंबरों को बंद कर दिया है जिनका उपयोग ऑनलाइन फ्रॉड में किया गया था।

सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के उपाध्यक्ष, धर्मेश मेहता ने न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए कहा, जो स्कैमर्स एमेजॉन का कर्मचारी होने की बात कर लोगों से उनकी पर्सनल जानकारी लेने का प्रयास कर रहे है वे उपभोक्ताओं को जोखिम में डालते हैं। उन्होंने आगे कहा, हालांकि ये घोटाले हमारे स्टोर के बाहर होते हैं, हम उपभोक्ताओं की सुरक्षा और जनता को घोटालों से बचने के तरीके के बारे में शिक्षित करने की जरूरत है।

ऐसे होता है फ्रॉड


कई घोटालों में ईमेल, टेक्स्ट या कॉल में ये दावा किया जाता है कि यूजर ने ऐसी खरीद की है जो उन्हें याद नहीं है। यह उन्हें ऑर्डर 'वेरीफाई' करने के लिए पर्सनल डिटेल्स मांगा जाता है। Malwarebytes के अनुसार, कुछ फर्जी ईमेल यह भी झूठा दावा करते हैं कि यूजर की प्राइम मेंबरशिप फ्री में रिन्यू हो जाएगी, जिसमें एक नकली 'मेंबरशिप रद्द करें' बटन भी शामिल होता है जो एक नकली अमेजन लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करता है।

यदि यूजर्स ऐसे पेज पर अपने डेटा फिल करते हैं, तो स्कैमर न केवल उनके एमेजॉन अकाउंट तक पहुंच सकते हैं, बल्कि उसी क्रेडेंशियल का उपयोग करने वाले किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म तक भी पहुंच सकते हैं। कुछ मामलों में यूजर्स से पेमेंट जानकारी शेयर करने के लिए भी कहा जाता है।

अब आसानी से पहचानने जा सकेंगे वेरिफाइड मेल

एमेजॉन ने कहा कि वह यूजर्स को वेरिफाइड मेल को पहचानने में मदद करने के लिए नए उपाय कर रहा है। जीमेल, याहू और अन्य प्रमुख ईमेल यूजर्स अब असली ईमेल के बगल में अमेजन स्माइल लोगो देखेंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि वह कभी भी फोन या ईमेल पर पेमेंट के लिए नहीं कहती है, और न ही कभी गिफ्ट कार्ड खरीदने का रिक्वेस्ट करती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।