Redmi Note 15 5G चल्द होगा लॉन्च, मिलेगा फ्लेगशिप स्मार्टफोन जैसा डिस्प्ले, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Redmi Note 15 5G: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपनी लोकप्रिय Redmi Note सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं।

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
Redmi Note 15 5G चल्द होगा लॉन्च, मिलेगा फ्लेगशिप स्मार्टफोन जैसा डिस्प्ले, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Redmi Note 15 5G: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपनी लोकप्रिय Redmi Note सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए खास माइक्रोसाइट बनाकर इसके डिस्प्ले फीचर्स को सामने रखा है। यहां हम आपको Redmi के आने वाले Redmi Note 15 5G स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

Redmi Note 15 5G: स्पेसिफिकेशन्स

माइक्रोसाइट से पता चलता है कि Redmi Note 15 स्मार्टफोन में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल होगा, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। Xiaomi इस अफोर्डेबल मॉडल के साथ कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करना चाहता है। टच रिस्पॉन्स के लिए यह फोन Hydro Touch 2.0 सपोर्ट करेगा, जो हाथ गीले होने पर भी टच रिस्पॉन्स को बेहतर करेगा। इस फोन का डिस्प्ले TÜV Triple Eye Care सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।


Xiaomi का यहा मिड रेंज वाला फोन 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा। यह फोन Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ लॉन्च होगा। इस फोन में 5520mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

लॉन्च डेट और संभावित कीमत

Xiaomi का यहा मिड रेंज वाला फोन भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा। Redmi Note 15 5G स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भी ऑनलाइन कई डिटेल्स सामने आई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन का बेस वेरिएंट, जो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आएगा, उसकी कीमत लॉन्चिंग प्राइस करीब 22,999 रुपये हो सकता है। जबकि 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला हैंडसेट 24,999 रुपये की कीमत के साथ आ सकता है। फिलहाल कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max: iPhone 18 Pro सीरीज में होगा सबसे बड़ा बदलाव? लीक ने बढ़ाई हलचल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।