Oppo Reno 15 Series 5G का टीजर आउट, भारत जल्द होगी एंट्री, मिलेगा नया डिजाइन और बेहतरीन कलर ऑप्शन

Oppo Reno 15 Series 5G: Oppo इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च होने के बाद भारत में अपनी Reno 15 Series 5G लाइनअप को बढ़ाने करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च की झलक दिखाते हुए डिजाइन का शुरुआती रूप दिखाया है।

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 1:37 PM
Story continues below Advertisement
Oppo Reno 15 Series 5G का टीजर आउट, भारत जल्द होगी एंट्री, मिलेगा नया डिजाइन और बेहतरीन कलर ऑप्शन

Oppo Reno 15 Series 5G: Oppo इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च होने के बाद भारत में अपनी Reno 15 Series 5G लाइनअप को बढ़ाने करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च की झलक दिखाते हुए डिजाइन का शुरुआती रूप दिखाया है, लेकिन कीमत और लॉन्च डेट जैसी जरूरी जानकारियों का खुलासा नहीं किया है।

Oppo ने भारत में लॉन्च को कंफर्म किया

Oppo ने X (पहले Twitter) पर एक टीजर के जरिए भारत में Reno 15 Series 5G के आने की घोषणा की। इस पोस्ट में "Coming Soon" लिखा था, जिससे साफ है कि स्मार्टफोन जल्द ही देश में पेश किए जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है।


टीजर वीडियो में एक मॉडल को नीले और सफेद रंग विकल्पों में दिखाया गया है, जिससे इस सीरीज के नए डिजाइन स्टाइल की झलक मिलती है।

न्यू कलर और न्यू डिजाइन

Blue कलर वेरिएंट में Aurora जैसी लाइट पैटर्न से प्रेरित ग्रेडिएंट फिनिश दिखाई देती है, जबकि White कलर वेरिएंट में रियर पैनल पर रिबन-स्टाइल डिजाइन है। पहले की रिपोर्टों के अनुसार, यह White कलर अफवाहों में चल रहे Reno 15 Pro Mini से जुड़ा हो सकता है, जिसके Glacier White कलर में एक स्पेशल टेक्सचर्ड लुक के साथ आने की उम्मीद है।

दोनों कलर ऑप्शन में कैमरे के लिए नया डिजाइन दिया गया है। इस मॉड्यूल में तीन प्रमुख राउंड लेंस रिंग और एक LED फ्लैश शामिल हैं, जिसका लेआउट पुराने प्रो-लेवल आईफोन मॉडल की याद दिलाता है।

भारत में चार Reno 15 मॉडल लॉन्च होने की संभावना

टिपस्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) के अनुसार, Oppo भारत में Reno 15 Series 5G के तहत चार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि इस लाइनअप में Reno 15, Reno 15 Pro, Reno 15c और Reno 15 Pro मिनी शामिल होंगे, जो ब्रांड के लिए एक बड़ा लॉन्च होगा।

कैमरा और बैटरी की खास बातें

सभी चार मॉडलों में AI पोर्ट्रेट कैमरा होने की उम्मीद है, जो फोटोग्राफी-लेड स्मार्टफोन पर Oppo के फोकस को जारी रखता है। Reno 15 Pro Mini में 200 MP का हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है।

स्टैंडर्ड Reno 15 में 120x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है और खबरों के अनुसार इसे भारत में 50,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Reno 15c में 7,000mAh की बड़ी बैटरी होने की बात कही जा रही है और इसकी कीमत 40,000 रुपये से कम हो सकती है, जिससे यह इस सीरीज में एक किफायती विकल्प बन जाएगा।

Reno 15 Pro में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हो सकते हैं, जो इसे बाकी सीरीज से अलग बनाएंगे।

आगे क्या उम्मीद करें?

हालांकि, Oppo ने Reno 15 Series 5G के भारत में लॉन्च की पुष्टि कर दी है, लेकिन आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी तक घोषित नहीं की गई है। लॉन्च की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ और अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है, और Oppo आने वाले हफ्तों में अतिरिक्त टीजर जारी कर सकता है।

यह भी पढे़ं: Christmas 2025: क्रिसमस गिफ्ट के लिए ये हैं 7 बेस्ट टेक गैजेट्स, देखें पूरी डिटेल्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।