Christmas 2025: क्रिसमस गिफ्ट के लिए ये हैं 7 बेस्ट टेक गैजेट्स, देखें पूरी डिटेल्स

Christmas 2025: क्रिसमस नजदीक आने के साथ ही, कई लोग ऐसे टेक प्रोडक्ट्स की ओर रुख कर रहे हैं, जो रोजाना के यूज और फेस्टिव सीजन के हिसाब से बढ़िया हैं, जिसमें पर्सनल ऑडियो डिवाइस से लेकर स्मार्टफोन और स्मार्ट वियरेबल तक शामिल हैं।

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
Christmas 2025: क्रिसमस गिफ्ट के लिए ये हैं 7 बेस्ट टेक गैजेट्स, देखें पूरी डिटेल्स

Christmas 2025: क्रिसमस नजदीक आने के साथ ही, कई लोग ऐसे टेक प्रोडक्ट्स की ओर रुख कर रहे हैं, जो रोजाना के यूज और फेस्टिव सीजन के हिसाब से बढ़िया हैं, जिसमें पर्सनल ऑडियो डिवाइस से लेकर स्मार्टफोन और स्मार्ट वियरेबल तक शामिल हैं। कई ब्रांड अलग-अलग बजट और उपयोग के हिसाब से कई तरह के गैजेट्स को छुट्टियों के उपहार के रूप में पेश कर रहे हैं।

यह गाइड भारतीय बाजार में उपलब्ध कई ऐसे टेक प्रोडक्ट्स की जानकारी देती है, जिन्हें क्रिसमस और नए साल के गिफ्ट्स के रूप में महत्व दिया जा रहा है।

ओवर-इयर हेडफोन


Noise ने Master Buds Max लॉन्च किया है, जो भारत में Sound by Bose टेक्नोलॉजी से लैस पहला ओवर-इयर हेडफोन है। ये हेडफोन एडैप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ आते हैं, जो भीड़-भाड़ वाले जगहों में बैकग्राउंड शोर कम करता है। इसमें Dynamic EQ भी है, जिससे आवाज संतुलित और बेहतर सुनाई देती है।

एक बार चार्ज करने पर इनकी बैटरी लाइफ 60 घंटे तक चलती है और लंबे समय तक पहनने के लिए इनमें वीगन लेदर कुशनिंग दी गई है। Noise Master Buds Max Amazon पर ₹9,999 में उपलब्ध हैं।

रोजाना के इस्तेमाल के लिए स्मार्टफोन

12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Google Pixel 10 को फ्यूचर-रेडी स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जा रहा है। इसमें Google का नया Tensor प्रोसेसर और इसमें रीयल-टाइम फोटो एन्हांसमेंट, ऑन-डिवाइस एडिटिंग टूल्स, लाइव ट्रांसलेशन और ऑटोमैटिक कॉल स्क्रीनिंग जैसे कई AI फीचर मिलते हैं।

इस डिवाइस में हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, पूरे दिन चलने वाली बैटरी और बिल्ट-इन सेफ्टी फीचर्स भी है। Pixel 10 फिलहाल Amazon पर ₹72,348 में उपलब्ध है।

इंस्टेंट कैमरा

Fujifilm Instax Mini 41 उन लोगों के लिए है जो इंस्टेंट फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं। इस कैमरे का ब्लैक और सिल्वर रेट्रो डिजाइन ऑरेंज एकेंट के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें क्लोज-अप मोड और ऑटोमैटिक लाइट एडजस्टमेंट जैसी सुविधाएं भी हैं, जो घर के अंदर और कम रोशनी में अच्छी फोटोग्राफी में मदद करती हैं।

तेज फोटो प्रिंट करने और शेयर करने के लिए डिजाइन किया गया यह कैमरा Fujifilm की ऑफिशियल वेबसाइट पर ₹10,499 में उपलब्ध है।

ओपन-ईयर इयरबड्स

जेसी SYNQ OWS इयरबड्स (JST 476) ओपन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं, जो चलते-फिरते या एक्सरसाइज के दौरान आसपास के माहौल के प्रति अवेयर रहने में मदद करते हैं। ये इयरबड्स 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम, डुअल चार्जिंग सपोर्ट और कॉल के लिए HD वॉइस क्वालिटी प्रदान करते हैं।

इन्हें वर्क और एंटरटेनमेंट दोनों के लिए उपयुक्त एक्सेसरी के रूप में पेश किया गया है और ये कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 3,299 रुपये में उपलब्ध हैं।

साउंडबार

JC Sonic Bar (JST 648) एक कॉम्पैक्ट साउंडबार है, जो बेहतर बास के साथ 200W RMS आउटपुट प्रदान करता है। यह कई कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करता है और उन यूजर्स के लिए है जो पूरे होम थिएटर सिस्टम में निवेश किए बिना अपने टेलीविजन या गेमिंग ऑडियो सेटअप को अपग्रेड करना चाहते हैं।

यह साउंडबार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ₹7,499 की कीमत पर उपलब्ध है।

बजट स्मार्टवॉच

Lyne Lancer 19 स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का डिस्प्ले, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, स्पोर्ट्स मोड और वॉटर रेजिस्टेंस की सुविधा मिलती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग भी शामिल है और यह उन यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है जो बेसिक फिटनेस और नोटिफिकेशन फीचर्स चाहते हैं।

यह स्मार्टवॉच प्रमुख रिटेल और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर 1,499 रुपये में उपलब्ध है।

एंट्री-लेवल वायरलेस ईयरबड्स

U&i के TWS 7020 क्लासी ईयरबड्स बजट-फ्रेंडली ग्राहकों के लिए हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी, 60 घंटे तक का प्लेबैक टाइम, गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए लो-लेटेंसी परफॉर्मेंस मिलती है। ये ईयरबड्स स्प्लैश-रेजिस्टेंट भी हैं और तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

ये प्रमुख रिटेल और इलेक्ट्रॉनिक्स आउटलेट्स पर ₹799 में बिक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Google के 'Nano Banana' को टक्कर देने के लिए मेटा ला रहा है 'Mango' और 'Avocado' मॉडल्स, जानिए क्या होगा खास?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।