MacBook लेने का सपना होगा पूरा! एपल लॉन्च करने जा रहा सस्ता वेरिएंट, जानिए कितना हो सकता है प्राइस?

Budget MacBook: नया MacBook ग्रे, ब्लैक और रोज गोल्ड के साथ ही कई रंगीन विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है। सस्ते MacBook में Mac Air के समान 13 इंच का डिस्प्ले होगा, हालांकि इसमें पहले वाले वेरिएंट से कुछ फीचर्स कम हो सकते है

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
Apple का नया सस्ता MacBook वेरिएंट iPhone के A18 चिपसेट के साथ आ सकता है

Apple MacBook: आप एक लैपटॉप लेना चाह रहे हो लेकिन एपल के महंगे MacBook की वजह से आपका सपना पूरा नहीं हो पा रहा है तो आपके लिए खुशखबरी है! साल 2026 में आपका MacBook लेने का सपना पूरा हो सकता हैं। इस साल एपल भारतीय बाजार में एक सस्ता MacBook वेरिएंट ला सकता है। एपल के प्रोडक्ट्स पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट मिंग-ची कुओ ने इसके बारे में जानकारी दी है। कुओ का दावा है कि Apple का नया सस्ता MacBook वेरिएंट iPhone के A18 चिपसेट के साथ आ सकता है। यही वजह है कि इसका प्राइस MacBook Air के बेस वेरिएंट की कीमत से काफी कम रहो सकती है।

13 इंच का डिस्प्ले और नए कलर ऑप्शंस के साथ आएगा सस्ता MacBook

एपल के भविष्य की योजनाओं और प्रोडक्ट्स पर नजर बनाए रखने वाले कुओ के डेटा से यह पता चलता है कि नया MacBook ग्रे, ब्लैक और रोज गोल्ड के साथ ही कई रंगीन विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है। सस्ते MacBook में Mac Air के समान 13 इंच का डिस्प्ले होगा, हालांकि इसमें पहले वाले वेरिएंट से कुछ फीचर्स कम हो सकते है। इस मॉडल का 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में बड़े पैमाने पर उत्पादन होने की उम्मीद है। कुओ ने संकेत दिया कि ऐप्पल 2026 में 5-7 मिलियन यूनिट के बीच प्रोडक्शन करने की योजना बना रहा है। फिलहाल सबसे सस्ता MacBook Air ₹94,000 में आता है।


Apple का बजट MacBook क्यों होगा खास?

Apple ने कभी भी $999 से कम कीमत का MacBook लॉन्च नहीं किया है, जो कि बेस MacBook Air M2 की मौजूदा शुरुआती कीमत है। इस नए मॉडल के साथ कंपनी पहली बार बजट लैपटॉप मार्केट में एंट्री करने की तैयारी में है। अगर इसकी कीमत पहले के MacBook की तुलना में कम यानी करीब $700-$800 की रेंज में रखी जाती है, तो A18 चिप के साथ आने वाला MacBook Apple के इकोसिस्टम को लोगों को आकर्षित करेगा। यह मॉडल Apple को एंट्री-लेवल लैपटॉप मार्केट में Chromebook और Windows लैपटॉप को सीधी टक्कर देगा।

ये भी पढ़ें- फोन की स्लो स्पीड से हैं परेशान? बस कीजिए ये काम पुराना फोन हो जाएगा एकदम नया जैसा!

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jul 01, 2025 3:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।