Airpods Pro 3
इवेंट के दौरान Apple ने सबसे पहले Airpods Pro 3 को लॉन्च किया है। इसमें नया आर्किटेक्चर यूज किया गया है, जो ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इसमें पुरानी जनरेशन के मुकाबले दोगुना एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलेगा। इसके साथी ही Airpods में लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने इसे हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर से लैस किया है। ये सिंगल चार्ज पर 8 घंटे का म्यूजिक प्लैबेक देगा। इनकी कीमत 249 डॉलर (लगभग 21,967) रखी गई है। वहीं इसे आज से प्री-बुक किया जा सकता है।
Series Watch 11
Apple ने सीरीज 11 वॉच से पर्दा उठा दिया है। इसे 5G कनेक्टिविटी और एनर्जी-एफिशिएंट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें लिक्विड ग्लास इंटरफेस दिया गया है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो यह वॉच हार्ट और स्लीप ट्रैकिंग के साथ-साथ हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन और स्लीप स्कोर भी दिखाएगी। कंपनी ने इसे नई और ज्यादा पावरफुल बैटरी से लैस किया है। सीरीज 11 की कीमत 399 डॉलर (लगभग 35,200 रुपये) है।
सीरीज 11 के बाद वॉच SE 3 की बारी
वॉच SE 3 को कंपनी ने ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें दिए गए स्पीकर्स से म्यूजिक और पॉडकास्ट का आनंद लिया जा सकता है। यह सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक चलेगी। अब यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आई है। SE 3 की कीमत (लगभग 21,967) रखी गई है।
Apple Ultra Watch 3 हुई लॉन्च
Apple के इस प्रीमियम वॉच के डिस्प्ले को बेहतर और बड़ा किया गया है। यह वॉच सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर से लैस है। इसकी मदद से यूजर बिना नेटवर्क वाले इलाकों से भी अपने फैमली से कनेक्ट रह सकते हैं। इसमें बड़ी बैटरी दी गई है, जो 42 घंटे तक चल सकती है। अल्ट्रा वॉच 3 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 70,489 रुपये) रखी गई है।
बता दें कि इन प्रोडक्ट्स को आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और ये बिक्री के लिए 19 सितंबर से उपलब्ध होंगी।